Water Spread Disease In Indore : इंदौर में पानी से फैली बीमारी! 35 लोग बीमार, जांच के लिए पहुंची टीम

Water Spread Disease In Indore : इंदौर में पानी से फैली बीमारी! 35 लोग बीमार, जांच के लिए पहुंची टीम

इंदौर।Water Spread Disease In Indore  शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है mp news जहां कैमिकल युक्त पानी पीने से 35 लोग बीमार हो गए हैं। bansal news जिसमें से 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें सर्दी, उल्टी, दस्त और बदन दर्द की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैमिकल युक्त पानी पीने की वजह से हादसा बताया जा रहा है।

फैक्ट्री का कैमिकल मिलने से पानी दूषित —
आपको बता दें घटना उत्तरदसी गांव की बताई जा रही है। जहां चंबल नदी में फैक्ट्री का कैमिकल मिलने से पानी दूषित हो गया। करीब 250 लोगों की आबादी वाले इस उत्तरसी गांव में बीमार होने से लोग दहशत में हैं। हालांकि 40 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिसमें से कुछ लोगों में डेंगू के लक्षण भी पाए गए हैं। जिसके बाद स्वा​स्थ्य विभाग की टीम एलर्ट मोड पर आ गई है। आपको बता दें पानी पीने के बाद सभी में डिहाईड्रेशन उल्टी,दस्त की शिकायत आने लगी थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सैंपल लिए गए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article