Water Metro: हर 15 मिनट पर मिलेगी वाटर मेट्रो, जानिए इस खास प्रोजेक्ट की खासियत

Water Metro: हर 15 मिनट पर मिलेगी वाटर मेट्रो, जानिए इस खास प्रजोक्ट की खासियत Water Metro: Water Metro will be available every 15 minutes, know the specialty of this special project

Water Metro: हर 15 मिनट पर मिलेगी वाटर मेट्रो, जानिए इस खास प्रोजेक्ट की खासियत

Water Metro: देश में पहली वाटर मेट्रो (Water Metro) की शुरूआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 25 अप्रैल को इसका शुभारंभ कर दिया। इसका परचालन 26 अप्रैल से सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा। पहले दिन हाई कोर्ट-वायपिन रूट पर वाटर मेट्रो दौड़ेगी, जबकि 27 अप्रैल से वायटिला-कक्कनाड टर्मिनल रूट पर भी सुबह 7 बजे से मेट्रो दौड़ना शुरू हो जाएगी।

जान लीजिए टाइमिंग

[caption id="attachment_212623" align="alignnone" width="889"]Water Metro वाटर मेट्रो[/caption]

बता दें कि वाटर मेट्रो की शुरूआत रोजाना सुबह 7 बजे से हो जाएगी। जो कि रात 8 बजे तक चलेगी। पीक आवर्स में लोगों को परेशानी न हो, इस वजह से हर 15 मिनट पर मेट्रो चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: MP College Admission: MP में खुलेंगे नए कॉलेज, उच्‍च शिक्षा विभाग की तैयारियां शुरू

वाटर मेट्रो का क्या फायदा?

वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत, शहर में न सिर्फ प्रदूषण में कमी देखने को मिलेगी बल्कि ट्रैफिक को भी कुछ हद तक कंट्रोल किया जा सकेगा। इसके अलावा लोग पानी में तैरते मेट्रो का आनंद भी ले सकेंगे। माना जा रहा है कि 1 लाख से ज्यादा लोगों को इसकी सुविधा मिल सकेगी। यह आने वाले दिनों में परांपरिक रोड साधन के विकल्प के तौर पर भी उभरेगा, जिससे जलमार्गों से जुड़े इलाकों का अच्छा विकास भी देखने को मिलेगा।

15 रूट्स पर चलेगी मेट्रो

[caption id="attachment_212624" align="alignnone" width="994"]Water Metro वाटर मेट्रो[/caption]

बता दें कि 15 रूट्स पर वाटर मेट्रो चलाने की प्लानिंग की गई है, जो 10 द्वीपों के आपस में जोड़ने का काम करेगी। बता दें कि इस प्रोजेक्ट के तहत मेट्रो रूट 78 किमी के दायरे में फैला हुआ है। हालांकि, फिलहाल प्रोजेक्ट के पहले चरण में 23 बोट्स और 4 टर्मिनल तैयार कर लिए गए है। जब प्रोजक्ट पूरा हो जाएगा, तब कुल 78 वॉटर बोट्स के साथ 38 टर्मिनल होंगे। बता दें कि 78 वॉटर बोट्स में से 23 में एक बार में 100 यात्री बैठ सकेंगे। जबकि बाकी के बोट्स में 50 से 55 यात्री बैठ सकेंगे। इसके अलावा किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए 4 बोट्स उपलब्ध रहेंगे।

WTC Final: फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 17 महीने बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

जान लीजिए किराया

[caption id="attachment_212626" align="alignnone" width="992"]Water Metro वाटर मेट्रो[/caption]

लोगों के कम कीमत पर राइड मिले इस बात का ध्यान रखा गया है। यही वजह है कि हाई कोर्ट-वायपिन रूट पर वाटर मेट्रो की सवारी के लिए आपको 20 रूपये देने होंगे, जबकि वायटिला-कक्कनाड टर्मिनल के बीच सिंगल जर्नी टिकट की कीमत 30 रूपये रखी गई है। इसके अलावा वॉटर मेट्रो से ट्रैवल करने के लिए साप्ताहिक, मासिक और त्रैमासिक पास भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: MP Sudan Helpline Number : सूडान में फंसे लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन शुरू

बता दें कि कोच्चि वाटर मेट्रो (Kochi Water Metro) का निर्माण करीब 1,136.83 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट में केरल सरकार ने 100 करोड़ और शेष फंडिंग जर्मन एजेंसी KFW की ओर से की गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article