महाराष्ट्र। Water Crisis In Maharashtra इस वक्त की बड़ी खबर राज्य से सामने आ रही है जहां पर पानी की किल्लत के चलते नासिक में तिरडशेत गाँव की महिलाओं द्वारा सड़क पर प्रदर्शन किया जा रहा है। जहां पर बताया जा रहा है कि, महिलाओं की मांग है कि, “हमारे गांव में हमें अपने हक का पानी चाहिए। हम पूरे दिन मज़दूरी करते हैं और पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।”
मामले पर डीएम ने लिया संज्ञान
आपको बताते चलें कि, इस मामला सामने आने के बाद नासिक के डीएम गंगाधरन ने कहा कि, ज़िला परिषद जल सप्लाई विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत उन गांवो को चिह्नित कर रहे हैं जहां पानी की समस्या है। इसके आधार पर आकलन करके काम शुरू किया गया है। पानी की कमी को दूर करने के लिए टैंकर के माध्यम से अस्थायी व्यवस्था भी की जा रही है। इसके अलावा कहा कि, ज़िला परिषद जल सप्लाई विभाग, जल जीवन मिशन के अंतर्गत उन गांवो को चिह्नित कर रहे हैं जहां पानी की समस्या है। हम इससे अभी आकलन लगा रहे हैं और आकलन के मुताबिक ज्यादातर गांवो में काम करना शुरू करेंगे और कई गांवो में काम जारी है जो जल्द ही पूरा होगा।
महाराष्ट्र: पानी की किल्लत के चलते नासिक में तिरडशेत गाँव की महिलाओं द्वारा सड़क पर प्रदर्शन किया जा रहा है।
एक महिला ने बताया, “हमारे गांव में हमें अपने हक का पानी चाहिए। हम पूरे दिन मज़दूरी करते हैं और पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।” pic.twitter.com/9Xfu8x6l5F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2022