Watch: कुलदीप यादव की इस गेंद ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को किया चारो खानें चित, देखे वीडियो

Watch: कुलदीप यादव की इस गेंद ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को किया चारो खानें चित, देखे वीडियो

Kuldeep Yadav: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला गया, जहां वर्षाबाधित मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 9 रन से जीत दर्ज कर ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम ने 249 रन बनाएं। पारी के 16वें ओवर में भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एडेन मार्करम को शानदार तरीके से बोल्ड कर दिया। उस बॉल पर मार्करम चारो खानें चित हो गए है।

दरअसल, पारी के 16वें ओवर में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जिसे देख लोगों को पुराने कुलदीप आ गए। बता दें कि अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम, कुलदीप को सही से खेल नहीं पा रहे थे। इस बीच जब मार्करम ने गेंद को डिफेंस करनी चाही तो गेंद को बल्ले और पैड के बीच एक गैप मिला और वो बोल्ड हो गए। देखें वीडियो...

https://twitter.com/KaSHiCric/status/1578021324462886913?s=20&t=WRpADIhe--01huXN846sUA

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा। इससे पहले कुलदीप ने 2019 क्रिकेट विश्व कप में बाबर आजम को कुछ इसी तरह बोल्ड किया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article