GUWAHATI: आमतौर पर छोटे बच्चे पार्क में झूले देख खेलने लग जाते है। क्या हो जब हाथी जैसा भारी-भरकम जानवर भी पार्क में आकर खेलने लग जाए। इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जो असम के गुवाहाटी का बताया जा रहा है। जहां आणचांग वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी से एक हाथी नरेंगी आर्मी कैंट के एक पार्क में घुस गया। फिर क्या था वो वहीं पार्क में बच्चों की तरह खूब मस्ती करने लगा।
बता दें कि घटना असम के गुवाहाटी का है। जहां एक एक हाथी पार्क में घुस मस्ती करने लग जाता है। हाथी आणचांग वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी से बाहर आ गया था और पास में ही स्थित नरेंगी आर्मी कैंट के एक पार्क में घुस गया। पार्क में बच्चों के खेलने के लिए जो झूले और टायर लगाए गए थे। उनके साथ हाथी ने खेल शुरू कर दिया। हालांकि उस वक्त पार्क में कोई बच्चा नहीं खेल रहा था। देखें वीडियो…
#WATCH | A wild elephant from Amchang Wildlife Sanctuary played & enjoyed as the animal stepped into a children's park in Narangi Army Cantt in Assam's Guwahati. pic.twitter.com/FCcKWWLhJ8
— ANI (@ANI) October 16, 2022
बता दें कि कुछ दिन पहले भी ऐसी घटनाएं वहां देखी जा चुकी है। जहां इसी तरह एक हाथी अपनी सूंड से कार को लट्टू की तरह नचाने लगा था। कई बार ऐसा भी देखा गया है जहां जंगली हाथी रिहाइशी इलाकों में घुस आते हैं। जिसमें कभी-कभार लोगों की जान भी चली जाती है।