T20 World Cup 2022: टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ एक बार फिर भारतीय टीम का खिताब जीतने का सपना टूट गया। जिसके बाद भारत के सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस काफी निराश है। वहीं रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में खिताब न जीता पाने पर काफी भावुक दिखाई दिए। उनके चेहरे से मायूसी साफ झलक रही थी।
सेमीफाइनल में मिली हार के बाद खिलाड़ियों के लिए यह मुश्किल वक्त है। नॉकआउट मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा को संभाल नहीं सके। जिसके बाद कोच राहुल द्रविड ने कंधा थपथपा रोहित को हौसला दिया। देखे वीडियो…
My man is fully broken 🥺💔#INDvsENG | @ImRo45
https://t.co/lY0wiwLVO6— Tanay Vasu (@tanayvasu) November 10, 2022
बता दें कि जहां सारा देश जीत की उम्मीद कर रहा था इसके उलट भारतीय टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। 169 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के ओपनर जॉस बटलर और ऐलेक्स हेल्स ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। भारत के सभी बॉलर इनके सामने असहाय नजर आए। इससे पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 168 रन बनाए थे। जिसपर पानी फेरते हुए इंग्लैंड ने मुकाबला मात्र 16 ओवर में ही 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया और फाइनल में जगह बनाई।