MP Weather News: प्रदेश के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने के भी आसार

MP Weather News: प्रदेश के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने के भी आसार Warning of heavy rain with strong winds in these districts of the state, there is also a possibility of lightning

MP Weather News: प्रदेश के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने के भी आसार

भोपाल। प्रदेश में लगातार मानसून का असर देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में भी प्रदेश के कई जिलों भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि रीवा, सागर संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही चंबल, होशंगाबाद और भोपाल संभाग में भी बादलों की चमक दरज के साथ तेज बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

वहीं तेज हवाओं के साथ जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बता दें कि बीते दिनों से प्रदेश में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। मानसून से पहले ही कई जिलों में बारिश शुरू हो गई थी।

पूरे प्रदेश में छाया मानसून
वहीं अब मानसून भी पूरे प्रदेश में छा गया है। हालांकि राजधानी में रविवार को पूरे बादलों की आवक जावक जारी रही। वहीं बारिश देखने को नहीं मिली। सोमवार को भी सुबह से ही राजधानी समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। वहीं कई जिलों में तेज धूप और उमस का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उप्र में एक सिस्टम एक्टिव होने के कारण रीवा-उज्जैन संभाग के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही अरब सागर से आ रहा चक्रबात के कारण भी प्रदेश का मौसम बिगड़ा हुआ है। इसी को देखते हुए कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ग्वालियर चंबल संभाग के कुछ जिलों में भी बूंदाबांदी के आसार जताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article