Waqf Amendment Bill Pass: लोकसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े

Waqf Amendment Bill Pass: लोकसभा में 12 घंटे से ज्यादा की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है। विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े।

Waqf Amendment Bill passed Lok Sabha voting

हाइलाइट्स

  • लोकसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल
  • 12 घंटे से ज्यादा लंबी चर्चा के बाद पास हुआ बिल
  • विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल 12 घंटे से ज्यादा लंबी चर्चा के बाद लोकसभा से पास हो गया। विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े। वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष ने 150 से ज्यादा संशोधन प्रस्ताव पेश किए गए। सदन में विपक्ष के ज्यादातर संशोधन प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिए गए।

वक्फ संशोधन बिल से ये होगा बदलाव

पुराना कानून

1. सेक्शन 40 में रीजन टु बिलीव के तहत अगर वक्फ बोर्ड किसी प्रॉपर्टी पर दावा करता है तो उस प्रॉपर्टी का मालिक सिर्फ 'वक्फ ट्रिब्यूनल' में ही अपील कर सकता है।

2. वक्फ ट्रिब्यूनल का फैसला आखिरी माना जाता है। उसे चुनौती नहीं दी जा सकती।

3. किसी जमीन पर मस्जिद हो या उसका उपयोग इस्लामिक कामों के लिए हो तो वह ऑटोमैटिक वक्फ संपत्ति हो जाती है।

4. वक्फ बोर्ड में महिलाओं और अन्य धर्म के लोगों की नियुक्ति नहीं हो सकती।

नया बिल

1. नए बिल के अनुसार प्रॉपर्टी का मालिक ट्रिब्यूनल के अलावा रेवेन्यू कोर्ट, सिविल कोर्ट या अन्य ऊपरी कोर्ट में अपील कर सकेगा।

2. वक्फ ट्रिब्यूनल के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की जा सकेगी।

3. जब तक किसी ने प्रॉपर्टी वक्फ को दान न की हो, वह वक्फ संपत्ति नहीं होगी। भले ही उस प्रॉपर्टी पर मस्जिद बनी हो।

4. वक्फ बोर्ड में 2 महिलाओं और अन्य धर्म के 2 सदस्यों की नियुक्ति हो सकेगी।

मंत्री किरेन रिजिजू ने पेश किया था बिल

[caption id="attachment_788452" align="alignnone" width="646"]waqf bill मंत्री किरेन रिजिजू[/caption]

लोकसभा में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल 2024 पेश किया था। मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे उम्मीद (यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, इफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) नाम दिया।

वक्फ संशोधन बिल को इनका समर्थन

लोकसभा में पेश किए वक्फ संशोधन बिल को केंद्र सरकार में शामिल TDP, JDU और LJP ने समर्थन दिया।

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने फाड़ा बिल

[caption id="attachment_788458" align="alignnone" width="646"]asaduddin owaisi AIMIM सांसद असदुद्दीन औवेसी[/caption]

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस बिल का मकसद मुसलमानों को जलील करना है। मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं। बिल फाड़ने के बाद ओवैसी संसद की कार्यवाही छोड़कर चले गए थे।

गृह मंत्री बोले- संसद का कानून है, स्वीकार करना पड़ेगा

[caption id="attachment_788429" align="alignnone" width="643"]publive-image केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह[/caption]

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वक्फ बिल चोरी के लिए नहीं, गरीबों के लिए है। एक मेंबर कह रहे अल्पसंख्यक स्वीकार नहीं करेंगे, क्या धमकी दे रहे हो भाई। संसद का कानून है, स्वीकार करना पड़ेगा।

'माइनॉरिटीज को डराया जा रहा है'

गृह मंत्री शाह ने कहा कि वक्फ में एक भी गैर इस्लामिक नहीं आएगा। ऐसा कोई प्रोविजन नहीं है। वोट बैंक के लिए माइनॉरिटीज को डराया जा रहा है। वक्फ एक अरबी शब्द है। इसका मतलब अल्लाह के नाम पर धार्मिक उद्देश्यों के लिए संपत्ति का दान है। दान उसी चीज का किया जाता है, जिस पर हमारा हक है।

'1995 से चल रहा है झगड़ा'

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जहां तक भारत का सवाल है। आजादी के बाद इसे बदला गया। ये पूरा झगड़ा 1995 से चल रहा है। ये पूरा झगड़ा वक्फ में दखल का है। सुबह से जो चर्चा चल रही है। उसे मैंने बारीकी से सुना है। ढेर सारी भ्रांतियां सदस्यों में हैं। कई भ्रांतियां देश में फैलाई जा रही हैं।

'2013 में रातों-रात बदले वक्फ के कानून'

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2013 में वक्फ के जो अमेंडमेंट आए, वो न किया होता तो ये बिल लाने की जरूरत नहीं पड़ती। 2014 में चुनाव आने वाला था, 2013 में रातों-रात तुष्टीकरण के लिए वक्फ कानूनों को बदला गया था। इसके कारण दिल्ली लुटियंस की 123 VVIP संपत्ति कांग्रेस सरकार ने वक्फ को देने का काम किया।

ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का किया ऐलान: अमेरिका ने भारत पर लगाया 26 प्रतिशत टैरिफ, ट्रंप ने कहा-हम आधा ही वसूल रहे

Donald Trump Announced Reciprocal Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया। ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने ऐतिहासिक फैसले पर साइन किए हैं। इसका मतलब अब अमेरिका दूसरे देशों पर उतना ही टैरिफ लगाएगा जितना टैरिफ वो अमेरिका पर लगाते हैं। ये ट्रंप की जैसे को तैसा वाली घोषणा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article