Advertisment

वक्फ संशोधन अधिनियम 2025: SC में दूसरे दिन सुनवाई, अमेंडमेंट से पहले 97 लाख लोगों के लिए सुझाव- SG तुषार मेहता

Waqf Amendment Act 2025: वक्फ अमेंडमेंट एक्ट 2025 को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में दूसरे दिन सुनवाई हुई। इसमें सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कानून की वैधता का समर्थन किया।

author-image
Vishalakshi Panthi
Waqf Amendment Act 2025

Waqf Amendment Act 2025 SC Hearing: बुधवार को वक्फ संशोधन अधिनियम (Waqf Amendment Act) पर सुप्रीम कोर्ट में दूसरे दिन की सुनवाई हुई, जिसमें केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पक्ष रखा और कानून की वैधता का समर्थन किया।

Advertisment

सरकार की तरफ से दी गई प्रमुख दलीलें

समुदाय का प्रतिनिधित्व
SG तुषार मेहता ने स्पष्ट किया कि याचिकाकर्ता पूरे मुस्लिम समुदाय की ओर से बात नहीं कर रहे हैं, इसलिए उनके द्वारा उठाए गए तर्क समुदाय की समग्र राय को नहीं दर्शाते।

विस्तृत परामर्श प्रक्रिया
उन्होंने बताया कि इस संशोधन से पहले करीब 97 लाख लोगों से सुझाव प्राप्त किए गए। इसके अलावा, 25 वक्फ बोर्डों, राज्य सरकारों, और अन्य संबंधित पक्षों से भी राय ली गई।

संशोधन की प्रक्रिया
SG ने यह भी बताया कि हर संशोधन खंड पर विस्तार से चर्चा की गई। कुछ सुझावों को स्वीकार किया गया जबकि कुछ को अस्वीकार किया गया। सरकार का रुख रहा कि यह प्रक्रिया एकपक्षीय नहीं, बल्कि बहुपक्षीय विमर्श का परिणाम है।

Advertisment

न्यायालय में उठे सवाल और सरकार की सफाई

जस्टिस बी.आर. गवई ने पूछा कि क्या सरकार स्वयं किसी संपत्ति पर अपना दावा तय कर सकती है?
इस पर मेहता ने कहा कि प्रारंभिक विधेयक में ज़िलाधिकारी (कलेक्टर) को निर्णय की शक्ति दी गई थी, लेकिन इसमें सुधार करते हुए अब एक स्वतंत्र अधिकारी को नामित करने की बात की गई है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राजस्व अधिकारी सिर्फ रिकॉर्ड पर फैसला करते हैं, लेकिन संपत्ति के मालिकाना हक (Title) का अंतिम निर्धारण नहीं करते।

सरकारी संपत्ति बनाम वक्फ संपत्ति

SG मेहता ने कहा कि सरकार जनता की ओर से जमीन की ट्रस्टी होती है। अगर कोई संपत्ति सरकारी ज़मीन पर बनी है, तो यह जांचना सरकार का अधिकार है कि वह संपत्ति उसकी है या नहीं। इसी उद्देश्य से धारा 3(C) में यह प्रावधान जोड़ा गया है।

Advertisment

संसदीय समिति में चर्चा

उन्होंने कोर्ट को यह भी आश्वासन दिया कि विधेयक पर चर्चा संयुक्त संसदीय समिति (JPC) में गहराई से हुई थी और संशोधन केवल कुछ व्यक्तियों की राय के आधार पर नहीं, बल्कि विस्तृत विमर्श के बाद किए गए हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Board 2025: एमपी बोर्ड की दूसरी परीक्षा जून में, रीटोटलिंग या दूसरी परीक्षा, फायनल मार्कशीट में किसके जुड़ेंगे नंबर

Advertisment

MP-Board-Result-2025-Update

MP Board 10th-12th Result 2025: एमपी बोर्ड 2025 से जुड़ी जरूरी खबर है। इस साल कक्षा 10 वीं और 12 वीं में जिन परीक्षार्थियों के कम नंबर आए हैं। उनके लिए जून में फिर से दोबारा परीक्षा आयोजित की जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

supreme court Solicitor General Tushar Mehta supreme court hearing Waqf Amendment Act Waqf Amendment Act NEWS Land Title JPC Suggestions Revenue Authority Clause 3(C)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें