Republic Day Parade 2023: देखना चाहते है रिपब्लिक डे परेड, जानें कैसे मिलेगा टिकट और क्या है उसकी कीमत

Republic Day Parade 2023: देखना चाहते है रिपब्लिक डे परेड, जानें कैसे मिलेगा टिकट और क्या है उसकी कीमत Republic Day Parade 2023: Want to see Republic Day Parade, know how to get ticket and what is its price

Republic Day Parade 2023: देखना चाहते है रिपब्लिक डे परेड, जानें कैसे मिलेगा टिकट और क्या है उसकी कीमत

Republic Day Parade 2023: राजधानी दिल्ली में 74वें गणतंत्र दिवस समारोह (74th Republic Day celebration) को लेकर तैयारियां जोरो पर है। इस बार के समारोह के लिए केंद्र सरकार ने कई बड़े फैसले लिए है। इस बार रिपब्लिक-डे परेड (Republic Day Parade 2023) में कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर परेड की झलक 1,00,000 के बजाय 45,000 लोग ही देख पाएंगे।

गौरतलब है कि हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर पैरामिलिट्री फोर्सेस की ग्रैंड परेड, विभिन्न राज्यों और मंत्रालयों की अद्भुत झांकियां, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, एक्रोबेटिक मोटरसाइकिल राइड्स और लड़ाकू विमानों का फ्लाई पास्ट देखने को मिलती है। इस बार इसे देखने के लिए आम आदमी के लिए 32,000 सीट अलॉट की गई हैं जबकि बाकी की सीटें वीआईपी गेस्ट्स (VIP Guests) के तहत आएंगी। वहीं क्या आप जानते है कि आप भी इसे देख सकते है वो भी वहां सीट आरक्षित करके। आईए जानते है क्या है इसकी प्रक्रिया।

सबसे पहले www.aamantran.mod.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।

यह रजिस्ट्रेशन Sign Up for Buying tickets ऑप्शन के लिए कराना होगा।

रजिस्ट्रेशन में मांगी जानकारी देने के बाद मोबाइल ओटीपी से लॉग इन करें।

लॉग इन करने के बाद गणतंत्र दिवस परेड के टिकट ऑप्शन को सलेक्ट करें।

इस ऑप्शन में आपका नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर की डिटेल्स भरनी होंगी।

अब आधार कार्ड या वोटर कार्ड आदि की तस्वीर अपलोड करनी होगी।

इन सब प्रक्रिया करने के बाद पेमेंट ऑप्शन पर जाकर टिकट की कीमत चुकाए।

इससे टिकट बुक हो जाएगा, जिसकी हार्डकॉपी आप डाउनलोड कर सकते हैं।

टिकट की कीमत

बता दें कि इस बार सरकार ने Republic Day Parade 2023 को देखने वालो के लिए टिकट की कीमत 20 रुपये से लेकर 500 रुपये तक रखी है। ये कीमतें अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article