स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती, 23 एवं 24 अप्रैल को वॉक इन इंटरव्यू

नारायणपुर: जिले में कोविड-19 के संक्रणम से रोकथाम एवं नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु आगामी तीन माह के लिए चिकित्सा अधिकारी, आरएमए, लैब टेक्नीशियन, एनएनएम, एमपीडब्लयू एवं स्वच्छता कर्मी के कार्य के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर में 23 एवं 24 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार चिकित्सा अधिकारी, आरएमए, लैब टेक्नीशियन, एनएनएम के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 23 अप्रैल को और एमपीडब्ल्यू एवं स्वच्छता कर्मी के पदों पर भर्ती हेतु वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन अप्रैल को निर्धारित स्थल एवं समय पर किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु जिले की वेबसाईट या फिर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल का अवलोकर किया जा सकता है।
देशभर में कोरोना के कहर के बीच मोदी सरकार ने कई दवाईयों के दाम घटा दिेए हैं। डबल म्यूटेंट वायरस ने मरीजों की सेवा में जुटे डॉक्टर, नर्स और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को भी संक्रमित करने लगा है। लेकिन वायरस के संक्रमण के बढ़ते ही लोगों के बीच चिंता का बड़ा विषय है ऑक्सीजन और बेड़ की कमी। इसके अलावा दवाईयों की कालाबाजारी से लड़ना भी बड़ी चुनौती बन गई है।
हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर एक हाई लेवल बैठक की है। जिसमें राज्यों के साथ तालमेल बिठाने का निर्देश दिया है। अब केंद्र सरकार ने कोरोना के मरीजों के लिए जरूरी दवाई रेमडेसिविर के दाम को 5400 से घटाकर 3500 से नीचे कर दिया है।
सरकार ने कैडलिया हेल्थकेयर लिमिटेड की दवाई REMDAC की कीमत 2800 रुपए से घटाकर 899 कर दिया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने JUBI-R के दाम में भी 1300 रुपए की कटौती करते हुए इसकी कीमत 4700 रुपये से 3400 रुपये कर दी है। सरकार ने इसके अलावा COVIFOR के दाम 5400 रुपए घटाकर 3490 रुपए कर दी है।