MP में मुस्लिम समाज ने किया वक्फ कानून का विरोध: कई शहरों में 15-30 मिनट तक बंद रखी घर-दुकानों की लाइट, देखें तस्वीरें

Wakf law muslim protest mp black out: मध्यप्रदेश में वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम समाज ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तहफ्फुज-ए-औकाफ के आह्वान पर ब्लैक आउट से विरोध प्रदर्शन किया गया।

Wakf law muslim protest black out bhopal indore MP

Wakf law muslim protest mp black out: मध्यप्रदेश में मुस्लिम समाज ने बुधवार रात 9 से 9:30 बजे तक वक्फ कानून का सांकेतिक विरोध किया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तहफ्फुज-ए-औकाफ ने अपील की थी। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कई शहरों घर और दुकानों की लाइट बंद करके प्रदर्शन किया। पुराने भोपाल में 15 मिनट तक ब्लैक आउट रहा। देखें तस्वीरें...

[caption id="attachment_806794" align="alignnone" width="1049"]Wakf law muslim protest mp black out भोपाल का 4 बत्ती चौराहा ब्लैक आउट से पहले[/caption]

[caption id="attachment_806795" align="alignnone" width="906"]Wakf law muslim protest black out भोपाल का 4 बत्ती चौराहा ब्लैक आउट के बाद[/caption]

black out in Bhopal

15 मिनट तक अंधेरे में डूबा पुराना भोपाल

वक्फ कानून के विरोध में 15 मिनट तक पुराना भोपाल अंधेरे में डूबा रहा। चार बत्ती चौराहा, चौक बाजार, इमामी गेट, जिंसी, इतवारा से लेकर शाहजहांनाबाद की घरों और दुकानों की लाइट 15 मिनट के लिए बंद रखी गईं।

[caption id="attachment_806820" align="alignnone" width="1128"]Wakf law muslim protest mp लाइट बंद होने से पहले[/caption]

[caption id="attachment_806819" align="alignnone" width="1142"]Wakf law muslim protest लाइट बंद करने के बाद[/caption]

[caption id="attachment_806821" align="alignnone" width="1204"]purana bhopal घरों और दुकानों की लाइट बंद[/caption]

[caption id="attachment_806822" align="alignnone" width="1108"]old bhopal protest black out वक्फ कानून के विरोध में पुराने भोपाल में ब्लैक आउट[/caption]

सभी तस्वीरें - मोहम्मद औसाफ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article