/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/nnnnnnnnnnnnnnnnnnnnnnnnn.jpg)
Akshay Kumar-Tiger Shroff: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग शुरू हो गई है। जब से इस फिल्म की घोषणा की गई थी, तभी से प्रशंसक इस फिल्म से जुड़े अपडेट के बारे में जानने के लिए उत्सुक थे । फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी खुद इसके निर्देशक अली अब्बास जफर ने दी है।
अली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म के क्लैप बोर्ड की तस्वीर शेयर की है । अली ने इस फोटो के कैप्शन में हार्ट और कैमरे का इमोजी भी बनाया है। इसके साथ ही बगल में 786 लिखा हुआ नजर आ रहा है।
बता दें कि यह पहला मौका होगा जब दो सुपरस्टार अभिनेता अक्षय कुमार और स्टंटमैन टाइगर श्रॉफ एक साथ फिल्म में दिखाई देंगे। इसके अलावा फिल्म में निगेटिव रोल में साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे। हालांकि फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां' में एक्ट्रेस कौन रहने वाली है इसका खुलासा मेकर्स ने नहीं किया है। माना जा रहा है कि ये फिल्म इस साल के आखिरी में रिलीज हो सकती है।
बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के लिए पिछला साल काफी बुरा गुजरा था। 2022 में उनकी जिनती भी फिल्में रिलीज हुईं वह बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रहीं। हालांकि वह फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से दर्शकों का प्यार वापस पाने की भरपूर कोशिश करेंगे और उम्मीद है वह सफल भी होंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us