Good News: MP शिक्षक भर्ती का इंतजार खत्म, इस तारीख से शुरू हो जाएगा अभ्यार्थियों का सत्यापन...

Good News: MP शिक्षक भर्ती का इंतजार खत्म, इस तारीख से शुरू हो जाएगा अभ्यार्थियों का सत्यापन... Wait for MP teacher recruitment is over, verification of candidates will start from this date...

Good News: MP शिक्षक भर्ती का इंतजार खत्म, इस तारीख से शुरू हो जाएगा अभ्यार्थियों का सत्यापन...

भोपाल। प्रदेश में 30 हजार शिक्षकों की भर्ती को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। दो साल से नौकरी का इंतजार कर रहे करीब 30 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया इसी सप्ताह से शुरू होने जा रही है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस आदेश के मुताबिक प्रदेश में 7 जून से शिक्षक भर्ती के लिए चयनित हुए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन शुरू हो जाएगा।

लोक शिक्षक संचालनालय ने सत्यापन प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि लंबे समय से यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। अब दो साल से इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। 7 जून से सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बता दें कि इससे पहले कई बार इस इस प्रक्रिया को स्थगित किया गया है।

दो साल से है इंतजार...
गौरतलब है कि यह भर्ती की प्रक्रिया दो साल से टल रही है। बता दें कि प्रदेश में 30 हजार की शिक्षक भर्ती का नॉटिफिकेशन साल 2018 में जारी किया गया था। इस परीक्षा को आयोजित कराया गया था और इसका परिणाम 26 अक्टूबर और 28 अगस्त 2019 को घोषित कर दिया गया था। परिणाम आने के बाद पिछले साल जून के महीने में इसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी।

कोरोना महामारी के बाद से लगातार इसको लगातार टाला जा रहा था। हाल ही में अप्रैल के महीने में इसकी प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हुई थी। वहीं कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसे एक बार फिर टाला गया था। अब 7 जून से यह प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article