‘कौन बनेगा करोड़पति’ के बाद बदल गए Amitabh Bachchan: वागले की दुनिया फेम अंजन श्रीवास्तव ने कही ये बात

वागले की दुनिया फेम अंजन श्रीवास्तव ने बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति से पहले दिवालिया हो गए थे। उसके बाद बदल गए बिग बी ।

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के बाद बदल गए Amitabh Bachchan: वागले की दुनिया फेम अंजन श्रीवास्तव ने कही ये बात

Amitabh Bachchan: फिल्म ‘वागले की दुनिया’ से बॉलीवुड में एक बड़ा नाम बनाने वाले अंजन श्रीवास्तव ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्तों के बारे में बात की। अंजन की अमिताभ बच्चन के साथ गहरी दोस्ती थी, दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। अंजन मुश्किल वक्त में भी अमिताभ के साथ खड़े थे। उन्होंने बताया कि कैसे बिग बी अपने शो कौन बनेगा करोड़पति से पहले दिवालिया हो गए थे। लेकिन 'कौन बनेगा करोड़पति' के बाद उनके रिश्तों में खटास आ गई।

Amitabh Bachchan के मुश्किल वक़्त में अंजन थे साथ

90 के दशक में, अभिनेता अमिताभ बच्चन और अंजन श्रीवास्तव एक करीबी रिश्ता साझा करते थे, खासकर फिल्म शहंशाह के दिनों में। अंजन ने अमिताभ के निजी जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्हें बैंकिंग दुनिया से परिचित कराया और उस बैंक में एक बैंक खाता खोलने में उनकी सहायता की, जहां अंजन काम करते थे।

इस अवधि के दौरान उनके पेशेवर और व्यक्तिगत संबंध फले-फूले, अंजन अमिताभ के सबसे चुनौतीपूर्ण क्षणों में उनके साथ खड़े रहे। हालांकि, लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति के बाद चीजें काफी बदल गयी।

अंजन ने बताया, "अमिताभ बच्चन दिवालिया हो गए थे, उनकी कंपनी ABCL को भारी घाटा हुआ था। हालांकि, उन्होंने शो कौन बनेगा करोड़पति से वापसी की। मुझे सबसे ज्यादा हैरानी इस बात से हुई कि उन्होंने अपने सभी पुराने दोस्तों से नाता तोड़ लिया। केबीसी में शामिल होने के बाद वह एक बदले हुए व्यक्ति थे।''

जया बच्चन होली समारोह के लिए देती थीं निमंत्रण

अंजन ने यह भी साझा किया कि कौन बनेगा करोड़पति के बाद रिश्ते की गतिशीलता बदल गई और उनके बीच जो गर्मजोशी थी वह खत्म होने लगी। पहले, जया बच्चन अंजन और उनके परिवार को होली समारोह के लिए निमंत्रण देती थीं, लेकिन धीरे-धीरे संपर्क कम हो गए।

उन्होंने कहा,“इससे मेरे करियर को बहुत नुकसान पहुंचा। कहीं न कहीं यह थिएटर के मेरे कुछ दोस्तों की भी गलती थी, जिन्होंने अमित जी को मेरे खिलाफ भड़काया।”

अंजन ने साथ बिताये पलों को किया याद

अपने बंधन में बदलाव के बावजूद, अंजन ने साथ बिताए यादगार पलों और बिग बी से मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। जैसे-जैसे समय बीतता गया, अंजन ने उन यादगार यादों को बरकरार रखा है जो उनके पास थीं, भले ही उनके बीच गर्मजोशी दिखाई दे रही हो। वर्षों में कम हो गया।

ये भी पढ़े :

Dharmendra-Jaya Talk: आज भी जया बच्चन को गुड्डी कहते हैं धर्मेंद्र, जानिए ये पुराना रोचक किस्सा

AIIMS Recruitment 2023: एम्स रायबरेली ने जूनियर रेजिडेंट के पद पर निकाली भर्ती, यहाँ करें आवेदन

Today History: आज ही के दिन लगा था पहला इलेक्ट्रिक ट्रैफिक सिगनल, जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

Bansal News Vacancy: “बंसल न्यूज” में प्रॉड्यूसर, एडिटर, कंटेंट राइटर, PCR ऑपरेटर की भर्ती, जानें पूरी डिटेल

Gadar 2 Advance Booking Record: रिलीज से पहले फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड, मल्टीप्लेक्स में की शानदार कमाई

Amitabh Bachcchan, Amitabh Bachchan and Anjan Srivastava's relationship, kaun banega crorepati, महानायक अमिताभ बच्चन, अंजन श्रीवास्तव ,अमिताभ बच्चन और अंजन श्रीवास्तव के रिश्ते, कौन बनेगा करोड़पति

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article