Vyapum Scam: मध्यप्रदेश का सबसे बहुचर्चित व्यापम घोटाले की परते एक बार खुल गई है जहां पर इस पेपर लीक के मामले में व्हिसलब्लोअर आनंद राय का नाम सामने आ रहा है। जहां पर राय की गिरफ्तारी के बाद व्हिसलब्लोअर आनंद राय के वकील ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिस पर सुनवाई अगले दो-तीन दिन में होगी।
बीते 7 अप्रैल को हुआ गिरफ्तार
आपको बताते चलें कि, बीते गुरूवार यानि 7 अप्रैल को मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से व्हिसलब्लोअर आनंद राय को मौके से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए भोपाल लाया गया जिसकी जानकारी राय ने ट्वीटर के जरिए दी थी। साथ ही उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से भोपाल पहुंचने की अपील की है।
Vyapam scam whistleblower Anand Rai’s lawyer approaches Supreme Court, mentions his plea seeking an early hearing of his petition against the Madhya Pradesh High Court order, SC agrees to hear it on Monday, 11th April. Anand Rai was arrested in Delhi by MP Police last night. pic.twitter.com/CQ8GqBK3xH
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 8, 2022
11 अप्रैल को होगी सुनवाई
आपको बताते चलें कि, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ उनकी याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग करने वाली उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी जो आगामी 11 अप्रैल को होगी। बताते चलें कि, यह मामला हाल ही में उठा था जिसमें राय द्वारा भेजा गया एमपी टीईटी के प्रश्नपत्र का स्क्रीन शॉट काफी वायरल हुआ था।