Vsby Sehwag: वीरू ने एक्टिववेयर और स्पोर्ट्सवेयर ब्रांड के लिए आने वाले वर्षों में रखा 100 करोड़ का लक्ष्य

Vsby Sehwag: वीरू ने एक्टिववेयर और स्पोर्ट्सवेयर ब्रांड के लिए आने वाले वर्षों में रखा 100 करोड़ का लक्ष्य

Vsby Sehwag

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग Vsby Sehwag के एक्टिववेयर और स्पोर्ट्सवेयर ब्रांड ‘वीएस बाय सहवाग’ ने अगले तीन से पांच वर्षों में 100 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य रखा है। ऑनलाइन और ई-कॉमर्स बाजार में उतरने की घोषणा करने वाली कंपनी वीएस बाय सहवाग ने वर्ष 2026 तक पचास लाख ग्राहक बनाने का भी लक्ष्य रखा है।

सहवाग ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, Vsby Sehwag ”वीएस बाय सहवाग को उचित कीमत पर फिटनेस और खेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। हमारे उत्पादों की गुणवत्ता किसी भी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के समान है और दाम कम हैं। हमारा अगले तीन से पांच साल में 100 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य है।”

सहवाग ने कहा कि, उन्होंने अबतक इस ब्रांड में 20 करोड़ रुपये का निवेश किया है। Vsby Sehwag वीएस बाय सहवाग को वर्ष 2020 में बाजार में पेश किया था। यह कंपनी ट्रैक पेंट, टी-शर्ट, जैकेट और शॉर्ट्स समेत क्रिकेट से संबंधित उत्पादों को बेचतीं है।


Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password