Vrindavan Hunar Haat: 10 नवंबर से होगा 31वें 'हुनर हाट' का आयोजन, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

Vrindavan Hunar Haat: 10 नवंबर से होगा 31वें 'हुनर हाट' का आयोजन, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन Vrindavan Hunar Haat: 31st 'Hunar Haat' will be organized from November 10, CM Yogi will inaugurate

CM Yogi: सीएम ने दिए सभी जिलों में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाने के आदेश...

नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आगामी 10 नवंबर से वृंदावन में ‘हुनर हाट’ का आयोजन किया जाएगा जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, वृंदावन (मथुरा) में आयोजित 31वें 'हुनर हाट' के उद्घाटन के अवसर पर बुधवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, मथुरा से लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी; उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और कई अन्य लोग मौजूद रहेंगे।

नकवी ने कहा कि ‘‘स्वदेशी” एवं 'वोकल फॉर लोकल' के प्रभावी मंच 'हुनर हाट' से जहां एक ओर भारत की विलुप्त हो रही पारंपरिक-पुश्तैनी कला को जबरदस्त प्रोत्साहन एवं मौका-बाजार मुहैया हो रहा है, वहीं दूसरी ओर लाखों स्वदेशी दस्तकारों, शिल्पकारों का आर्थिक सशक्तिकरण भी हो रहा है।उन्होंने बताया, ‘‘देश भर में आयोजित हो रहे 'हुनर हाटों' में 'विश्वकर्मा वाटिका' में देश के शिल्पकारों, मूर्तिकारों, संगतराशों, लोहार, बढ़ई, माटी कला, स्वर्ण-कांस्य, कांच, ब्रास कला आदि जैसे सैकड़ों परंपरागत कार्यों से लोग जीवंत रूबरू हो रहे हैं।’’

उनके मुताबिक, 10 नवंबर से कुम्भ मेला ग्राउंड, वृदांवन में आयोजित 'हुनर हाट' में 'सर्कस' का भी प्रदर्शन होगा और इसमें लोग भारतीय सर्कस कलाकारों के शानदार पारम्परिक कौशल को देख सकेंगे।मंत्री ने यह भी बताया कि ब्रज संस्कृति के प्रचार प्रसार के दृष्टिगत ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा 10 नवंबर से 19 नवंबर तक ब्रज रज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ब्रज संस्कृति से संबंधित धार्मिक, परंपरागत, लोक नृत्य के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article