Voting Percentage Down In MP: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग हो गई। वोटिंग के बाद मध्यप्रदेश के 9 मंत्री मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने मंत्रियों को चेतावनी दी थी कि जिनकी विधानसभा में वोटिंग कम होगी, उनके मंत्री पद जाएंगे। इसके बाद मंत्रियों ने विधानसभा सीट पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन ये कम रह गया। पूरे प्रदेश में करीब 63 फीसदी ही वोटिंग हुई।
अपने ही क्षेत्र में नहीं चला इन 9 मंत्रियों का जादू
1. एंदल सिंह कंसाना (सुमावली विधानसभा)
विधानसभा की तुलना में 19.4 फीसदी कम वोटिंग
2. विजय शाह (हरसूद विधानसभा)
विधानसभा की तुलना में 12.76 फीसदी कम वोटिंग
3. राकेश शुक्ला (मेहगांव विधानसभा)
विधानसभा की तुलना में 10.66 फीसदी कम वोटिंग
4. करण सिंह वर्मा (इछावर विधानसभा)
विधानसभा की तुलना में 7.45 फीसदी कम वोटिंग
5. नारायण सिंह पवार (ब्यावरा विधानसभा)
विधानसभा की तुलना में 9.49 फीसदी कम वोटिंग
6. गौतम टटवाल (सारंगपुर विधानसभा)
विधानसभा की तुलना में 5.61 फीसदी कम वोटिंग
7. प्रद्युम्न सिंह तोमर (ग्वालियर विधानसभा)
विधानसभा की तुलना में 6.75 फीसदी कम वोटिंग
8. नारायण सिंह कुशवाहा (ग्वालियर दक्षिण)
विधानसभा की तुलना में 2.74 फीसदी कम वोटिंग
9. विश्वास सारंग (नरेला विधानसभा)
विधानसभा की तुलना में 6.15 फीसदी कम वोटिंग
ये खबर भी पढ़ें: Modi Vs Rahul: पीएम बोले- शहजादे ने अडानी-अंबानी को गाली देना बंद किया, क्या टैंपो भरकर माल पहुंचा, जानें राहुल का जवाब
खतरे में मंत्रियों की कुर्सी
मध्यप्रदेश के ये 9 मंत्री ज्यादा मतदान कराने की रेस में पिछड़ गए। विधानसभा चुनाव की तुलना में लोकसभा चुनाव में ये सभी मंत्री जनता को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में सफल नहीं हो पाए। ऐसे में शाह के मैसेज और कम वोटिंग परसेंटेज से मंत्रियों की कुर्सी पर तलवार लटक रही है।