जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज की वोटिंग: 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, 11 बजे तक 24% वोटिंग

J&K; Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है।

j&k assembly elections

J&K Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है। यहां सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई थी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी।

बता दें कि 26 सीटों में से 15 सीटें सेंट्रल कश्मीर और 11 सीटें जम्मू की हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे फेज में 239 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 233 पुरुष और 6 महिलाएं हैं।

सुबह 9 बजे तक 10% वोटिंग हुई है। बता दें कि पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बीरवाह से चुनाव लड़ रहे हैं।

02:30 PM 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज की वोटिंग में दोपहर 1 बजे तक 37% वोटिंग की जा चुकी है।

12: 30 PM

जम्मू-कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 24 वोटिंग हुई है। इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान पूंछ में 33.06% हुआ है। वहीं, श्रीनगर में सबसे कम 11.67% वोट डाले गए।

11:19 AM

अब्दुल्ला परिवार की तीन पीढ़ियों ने साथ में की वोटिंग

https://twitter.com/ANI/status/1838802249063051377

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और उमर के बेटों जहीर और जमीर एक साथ मतदान करने पहुंचे।

11:16 AM

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1838786649574052208

राहुल गांधी ने चुनाव को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- 'जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों, आज दूसरे चरण का मतदान है, बड़ी संख्या में निकल कर अपने हक, खुशहाली और बरकत के लिए वोट करें - INDIA को वोट करें।

आपसे आपका statehood छीन कर भाजपा सरकार ने आपका अपमान और आपके संवैधानिक अधिकारों से खिलवाड़ किया है। INDIA को दिया आपका एक-एक वोट भाजपा के बनाए अन्याय के इस चक्रव्यूह को तोड़ कर जम्मू-कश्मीर को खुशहाली की राह पर लाएगा।

'हम जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएंगे'

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि- "जम्मू-कश्मीर चुनाव के पहले चरण में मतदान प्रतिशत 60 से अधिक था। एक समय था जब आतंकवादियों के खतरों के कारण मतदान प्रतिशत एकल अंक में था...अब, एक नया रिकॉर्ड बनेगा...मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएंगे।''

https://twitter.com/ANI/status/1838795583924113697

खबर अपडेट हो रही है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article