बुधनी में चुनाव ड्यूटी के दौरान बीएलओ की मौत: अचानक आया हार्ट अटैक, कुल 80% वोटिंग

Voting For By election Budhni: बुधनी में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस दौरान 72.37% मतदान हुआ।

बुधनी में चुनाव ड्यूटी के दौरान बीएलओ की मौत: अचानक आया हार्ट अटैक, कुल 80% वोटिंग

Voting For By election Budhni: मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शाम 5 बजे तक कुल 80 प्रतिशत वोटिंग हुई। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे के बाद सुरक्षाकर्मियों ने मतदान केंद्रों के बाहर गेट बंद कर दिए। इसके बाद केवल बूथ परिसर में मौजूद लोग ही मतदान कर सके। वहीं उपचुनाव के लिए बीएलओ नारायण सिंह नागर की हाई स्कूल मुर्राह में ड्यूटी लगाई गई थी। चुनाव ड्यूटी के दौरान ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी। इसके बाद उन्हें बुधनी के मधुबन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चुनाव ड्यूटी के दौरान बीएलओ की हार्ट अटैक से मौत

मुर्राह में चुनाव अधिकारी की मौत हो गई। उपचुनाव के लिए बीएलओ नारायण सिंह नागर की हाई स्कूल मुर्राह में ड्यूटी लगाई गई थी। चुनाव ड्यूटी के दौरान ही उनकी तबीयत अचानक  बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें बुधनी के मधुबन हॉस्पिटल में लेकर जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया की अधिकारी की मौत हार्ट अटैक से हुई।

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया मारपीट का आरोप

कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के समर्थकों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया। उनका कहना है कि शाहगंज में हमला किया गया, गाड़ियों के कांच फोड़ दिए गए और राजकुमार पटेल के भाई को पीटा गया। कांग्रेस ने खुलेआम गुंडागर्दी का आरोप लगाया और वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में सख्ती बढ़ा दी।

यह भी पढ़ें:वंदे भारत समेत 3 ट्रेनें लेट: बंदरों की लड़ाई की वजह से 1.5 घंटे बंद रहा ट्रैक, रेलवे में मचा हड़कंप
कितने बजे तक कितना मतदान 

शाम 5 बजे तक 72.36% वोटिंग हुई। दोपहर तीन बजे तक बुधनी में 67.01 फीसदी मतदान हुआ है। इससे पहले दोपहर एक बजे तक बुधनी में 51.16 फीसदी, सुबह 11 बजे तक बुधनी में 36 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि नौ बजे तक बुधनी में 16.90 फीसदी मतदान हुआ था।

यह भी पढ़ें: एमपी में लगेगी डायमंड की बोली: गुजरात,राजस्थान,महाराष्ट्र से हीरे खरीदने आएंगे व्यापारी, 78 हीरों में ये 2 खास

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article