Assembly Elections 2021 Live: बंगाल समेत 5 राज्यों में मतदान शुरू, मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। आज यानी 6 अप्रैल को पश्चिम बंगाल और असम में तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। वहीं तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में भी वोटिंग हो रही है। इन सभी 5 राज्यों में कुल 475 विधानसभा सीटो के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों में भारी मतदान की अपील की है। मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं जिससे कि वोटिंग के दौरान लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो। इन सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 2 मई को एक साथ ही आएंगे।
#UPDATE: Polling has now begun at booth number 129 of AC 200 in Arambag, Hooghly. #WestBengalPolls pic.twitter.com/MMaJI8aHLb
— ANI (@ANI) April 6, 2021
इसके साथ ही चार राज्यों में चुनाव संपन्न हो जाएगा। जबकि पश्चिम बंगाल में पांच चरण बच जाएंगे। पश्चिम बंगाल में आज 31 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है। आज चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 475 सीटों पर वोटिंग हो रही है। तमिलनाडु में 6.28 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं जबकि 3,998 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में उतरे हैं। असम विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है।
चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव में सुबह 10 बजे तक का मतदान प्रतिशत—
असम – 12.83%
केरल – 1533%
पुडुचेरी – 15.66%
तमिलनाडु – 7.36%
पश्चिम बंगाल -14.62%