Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग जारी है। झाबुआ में आंधी-तूफान ने मतदान में खलल डाल दिया। बामनिया और आसपास के पोलिंग बूथ के टेंट तेज हवा में उड़ गए। करीब एक घंटे तक वोटिंग रुकी रही। बारिश के साथ कई जगह ओले भी गिरे। बारिश थमने के बाद दोबारा मतदान शुरू कराया गया।
रतलाम-झाबुआ सीट पर 5 बजे तक 70.61 % मतदान
रतलाम-झाबुआ सीट पर शाम 5 बजे तक 70.61 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सैलाना में 82.50 और रतलाम ग्रामीण में 78.85 फीसदी वोटिंग हुई है।
रतलाम-झाबुआ सीट पर दिलचस्प मुकाबला
आदिवासी बाहुल्य इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है। झाबुआ में कांग्रेस ने कद्दावर नेता कांतिलाल भूरिया को मौका दिया है तो वहीं बीजेपी ने अनीता चौहान पर दांव खेला है। 2019 के चुनाव में बीजेपी के गुमान सिंह डामोर ने कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को 90 हजार वोटों से शिकस्त दी थी। हालांकि इस बार कांतिलाल भूरिया बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं। भील समुदाय से आने वाले कांतिलाल भूरिया ने इस बार जमकर पसीना बहाया है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो यहां राम मंदिर और मोदी फैक्टर ज्यादा काम नहीं कर रहा है, जिस वजह से कांग्रेस यहां बढ़त बनाए है।