Volkswagen Tiguan Discount 2025: Volkswagen की प्रीमियम SUV पर बंपर ऑफर, Tiguan पर 3 लाख रुपये का डिस्काउंट

Volkswagen Tiguan Discount 2025: Volkswagen अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Tiguan R-Line पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। जानें पूरी डिटेल volkswagen-tiguan-3-lakh-discount-july-2025-offer-details-india-azx

Volkswagen Tiguan Discount 2025

Volkswagen Tiguan Discount 2025

Volkswagen Tiguan Discount 2025: Volkswagen इंडिया ने अप्रैल 2025 में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Tiguan R-Line को लॉन्च किया था। लेकिन इसकी सेल शुरू होने से बिक्री शुरू होने के तीन महीने के अंदर ही इस गाड़ी पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हंलाकि यह डिस्काउंट कुछ चुनिंदा डीलरशिप्स द्वारा दी जा रही है।

Tiguan की कीमत और ट्रिम डिटेल

[caption id="attachment_852971" align="alignnone" width="754"]Volkswagen Tiguan Discount 2025 Volkswagen Tiguan Discount 2025[/caption]

Volkswagen Tiguan को भारत में CBU (Completely Built Unit) रूट के जरिए लाया जा रहा है। यह केवल R-Line ट्रिम में अवेलेबल है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49 लाख है। इस गाड़ी की कीमत काफी प्रीमियम है क्योंकि यह पूरी तरह से लोडेड फीचर्स के साथ आती है।

डिस्काउंट में क्या-क्या शामिल

publive-image

Tiguan पर मिलने वाली 3 लाख रुपये की छूट में 2 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 1 लाख रुपये तक के एक्ट्रा बेनेफिट्स (Exchange bonus, corporate discount) शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस ऑफर से गाड़ी की बिक्री में इजाफा होगा।

यह भी पढ़ें- Nissan Magnite Discount 2025: Nissan की Magnite पर जबरदस्त डिस्काउंट, लिमिटेड समय के लिए ऑफर

नहीं बिक रही Tiguan 

publive-image

Tiguan R-Line आर लाइन को इंडियन मार्केट में शुरुआती प्रोसेस में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इस सेगमेंट में ग्राहक नई Skoda Kodiaq जैसी बड़ी 7-सीटर SUVs की ओर ज्यादा अट्रैक्ट हो रहे हैं, जिसकी लॉन्चिंग भी Tiguan के तुरंत बाद हुई थी।

Volkswagen Virtus और Taigun पर भी डिस्काउंट

[caption id="attachment_852977" align="alignnone" width="763"]Volkswagen Tiguan Discount 2025 Volkswagen Tiguan Discount 2025[/caption]

Taigun के साथ-साथ Volkswagen ने Taigun SUV और Virtus Sedan पर भी शानदार ऑफर दिए हैं।

  • Taigun 1.0L AT टॉपलाइन वैरिएंट पर 50 लाख तक की छूट मिल रही है।
  • Taigun GT 1.5L MT और DSG वेरिएंट पर 44 लाख का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • GT Line ट्रिम पर 03 लाख तक की छूट मिल रही है।
  • Highline वैरिएंट पर 12 लाख तक का डिस्काउंट ऑफर है।
  • Comfortline (बेस ट्रिम) वैरिएंट पर 80,000 की छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Maruti Car Discounts: मारुति सुजुकी की Grand Vitara, Invicto और Jimny पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जल्द खत्म होगा ऑफर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article