Volcano Eruption: अमेरिका के सबसे पुराने ज्वालामुखियों में से एक हवाई में स्थित मौना लोआ ज्वालामुखी के फटने की जानकारी सामने आ रही है। खास बता यह है कि ये ज्वालामुखी पिछवे 40 वर्षों के इतिहास में पहली बार फटा है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि हवाई के मौना लोआ (Mauna Loa ), दुनिया का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी, रविवार रात (स्थानीय समयानुसार) फटना शुरू हो गया था और सोमवार सुबह तक अपने टॉप स्थान से बह रहा था।
अधिकारियोंने बताया कि लावा से आबादी वाले क्षेत्रों को खतरा होने की उम्मीद नहीं है। USCS ने एक बयान में कहा, “लावा प्रवाह किसी भी डाउनस्लोप समुदायों को धमकी नहीं दे रहा है और सभी संकेत हैं कि विस्फोट पूर्वोत्तर रिफ्ट जोन में रहेगा।”
#BREAKING: Hawaii’s Mauna Loa, the world’s largest active volcano, has started to erupt for the first time in nearly 40 years. pic.twitter.com/5VblCVLesr
— Moshe Schwartz (@YWNReporter) November 28, 2022
सोमवार की दोपहर एक संवाददाता सम्मेलन में, हवाई ज्वालामुखी वेधशाला वैज्ञानिक (Hawaiian Volcano Observatory) प्रभारी केन होन ने कहा कि अधिकारियों को उम्मीद नहीं है कि लावा प्रवाह दक्षिणपूर्व रिफ्ट जोन तक पहुंच जाएगा, जहां अधिक निवासी हैं। उन्होंने कहा, “जहां तक हम जानते हैं, किसी भी ऐतिहासिक मिसाल में मौना लोआ का विस्फोट कभी नहीं हुआ है, जो एक ही समय में या एक ही विस्फोट के दौरान दोनों दरार क्षेत्रों को सक्रिय करता है। तो हम इस बिंदु पर मानते हैं कि भविष्य की सभी गतिविधियां पूर्वोत्तर रिफ्ट जोन पर होंगी, न कि दक्षिण पूर्व रिफ्ट जोन पर। इसलिए उन निवासियों को लावा प्रवाह के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।”
सबसे सक्रिय ज्वालामुखी
यूएसजीएस के अनुसार, मौना लॉओ ज्वालामुखी आखिरी बार 1984 में फूटा था, उस समय लावा हिलो के 4.5 मील के भीतर आ गया। वहीं 1843 के बाद से यह 33 बार फूट चुका है। हवाई द्वीपों में छह सक्रिय ज्वालामुखी हैं और इनमें से हवाई द्वीप पर 4169 मीटर की ऊँचाई वाला एक यह सबसे सक्रिय ढाल ज्वालामुखी है। एरिया और गहराई में ये मेगावोल्केनो के समूह के अंतर्गत आता है। वहीं बताते चलें कि तमू मासिफ के बाद पृथ्वी पर यह दूसरा सबसे बड़ा ज्वालामुखी है। मौना लोआ का एरिया 75,000km³ होने का अनुमान है।