MP Election 2023: कांग्रेस में बगावत के स्वर तेज, ग्वालियर और टीकमगढ़ के स्थानीय नेताओं ने दिया इस्तीफा

चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे नेताओं को टिकट ने मिलने से अब कांग्रेस के स्थानीय पार्टी से ही बगावत कर रहे हैं।

MP Election 2023: कांग्रेस में बगावत के स्वर तेज, ग्वालियर और टीकमगढ़ के स्थानीय नेताओं ने दिया इस्तीफा

MP Election 2023: कांग्रेस पार्टी की पहली सूची सामाने आने के बाद अब पार्टी में विरोद के स्वर भी उठने लगे है।

ग्वालियर को टीकमगढ़ में इस्तीफें देने का दौर भी शुरू हो गया है। चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे नेताओं को टिकट ने मिलने से अब कांग्रेस के स्थानीय पार्टी से ही बगावत कर रहे हैं।

ग्वालियर में कांग्रेस ने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के लिए साहब सिंह गुर्जर के नाम का एलान किया।

ग्वालियर ग्रामीण दो इस्तीफे

ग्वालियर ग्रामीण कांग्रेस पार्टी ने साहब सिंह गुर्जर को उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि यहां से बीजेपी की तरफ से भरत सिंह कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं।

जैसै कही कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की वैस ही कांग्रेस ग्रामीण के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कल्याण सिंह व उनके भाई केदार सिंह ने पार्टी के फैसले के विरोद में अपना इस्तीफा दे दिया।

स्थानाय नेता कल्याण  सिंह ने कही ये बात

इस संबंध में कल्याण सिंह का कहना है कि पार्टी ने उन लोगों को टिकट दिया है जिन्होंने पार्टी के साथ पिछले चुनावों में विश्वासघात किया है।

इस संबंध में कांग्रेस प्रत्याशी साहब सिंह गुर्जर ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं कहना है।

जिन लोगों ने इस्तीफा दिया है। उनकी अपनी निजी राय हो सकती है। मैं तो शुरू से ही कांग्रेस का समर्पित कार्यकर्ता हूं।

टीकमगढ़ से अजय सिंह यादव ने दिया इस्तीफा

टीकमगढ़। जिले की खरगापुर विधानसभा से तैयारी कर रहे अजय सिंह यादव ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया।

टीकमगढ़ जिले में विशेष एक को टिकट दिए जाने से पिछड़ा वर्ग के नेताओं में नाराजगी नजर आ रही है।  अजय सिंह यादव उपाध्यक्ष प्रवक्ता और पीसीसी डेलीगेट से इस्तीफा दिया है।

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची आते ही बगावत, मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय  सिंह यादव ने दिया इस्तीफा

जिसका पत्र भी जारी किया गया है स्वर्गीय ठाकुरदास यादव पूर्व विधायक के नाती है।

अजय सिंह यादव पिछड़ा वर्ग दलित एवं तमाम वर्ग विशेष वर्ग के लोगों को टिकट न मिलने से आक्रोश देखा जा रहा है क्या कहना है अजय सिंह यादव सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article