Vodafone VIP Number : वोडाफोन दे रहा घर बैठे फ्री VIP '99999' सीरीज के नंबर

Vodafone VIP Number : वोडाफोन दे रहा घर बैठे फ्री VIP '99999' सीरीज के नंबर

Vodafone Vanity Number : अगर आप वीआईपी नंबर की चाहत रखते है तो यह खबर आपके लिए है। वोडाफोन आपके लिए वीआईपी नंबर वो भी फ्री में घर बैठे दे रहा है। Free Vanity Number खरीदने के लिए आपको किसी दुकान या शॉपिंग मॉल या फिर किसी स्टोर पर जाने की जरूरत नही है। वोडफोन खुद आपके एक क्लिक पर आपके घर पहुंचेगा।

कैसे मिलेगा Vodafone Vanity Number

Vodafone का Vanity Number खरीदने के लिए आपको वोडाफोन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां आपसे मांगी गई जानकारी भरनी होगी। आपको इसमें आपके शहर का पिन कोड़ और मोबाईल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको वी​आईपी नंबर की लिस्ट मिलेगी, जिसमें से आपको नंबर सिलेक्ट करना होगा और इसके बाद आपको नंबर लेने के लिए ईमेल आईडी भरनी होगी। इसके बाद आपको checkout करना होगा।

आपको बता दें कि Vodafone की '99999' की सीरीज सबसे लोकप्रिय है। इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है। हालांकि आपको बता दें​ि की इस सीरीज के नंबर खरीदने के लिए आपको किमत देनी होगी। यह भी बता दें कि आप चाहे तो वोडाफोन के वीआईपी नंबर खरीदने के लिए आप चाहे तो वोडाफोन स्टोर पर जा सकते है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article