Vivo X100s Ultra Launch: चीन की स्मार्टफ़ोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने हाल ही में चीन में Vivo X100 Ultra, Vivo X100s और Vivo X100s Pro 3 नए फोन लॉन्च किए हैं. Vivo X100s और X100s Pro में 6.78 इंच की बड़ी स्क्रीन और शक्तिशाली डाइमेंशन 9300+ प्रोसेसर दिया गया है.
ये फ़ोन 100W वायर्ड चार्जिंग से बहुत तेज़ी से चार्ज हो सकते हैं। हम आपको इस नए लॉन्च हुए Vivo X100 की सीरीज के फोन के फीचर्स, स्पेसीफिकेशन और कीमत के बारे में बताएंगे.
Vivo X100s Ultra स्पेसिफिकेशन
Display (डिसप्ले): इस Vivo X100 Ultra में आपको 6.78 इंच का E7 AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा रहा है. आपको इसके डिस्प्ले में 3200 × 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन का 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के सपोर्ट के साथ आएगा.
आपको इसमें सिक्यूरिटी के लिए फोन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल रहा है.
Camera (कैमरा)
Vivo X100 Ultra में ट्रिपल Zeiss-ब्रांडेड रियर कैमरे हैं.
प्राइमरी कैमरा: 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-900 एक इंच सेंसर के साथ.
दूसरा कैमरा: 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, जिसमें 14 मिमी फोकल लैंथ और 116-डिग्री FoV है.
तीसरा कैमरा: 200 मेगापिक्सल 1/1.14-इंच HP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, जिसमें 85mm फोकल लैंथ है.
Battery (बैटरी): इस स्मार्टफ़ोन में आपको 500mAh की बैटरी के साथ 80W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग का सर्पोट मिल रहा है.
Storage और Price: Vivo x100 Ultra के विभिन्न वेरिएंट्स की कीमतें:
12GB+256GB वेरिएंट: CNY 6,499 (लगभग 74,991 रुपये)
16GB+512GB वेरिएंट: CNY 7,299 (लगभग 84,261 रुपये)
16GB+1TB वेरिएंट: CNY 7,999 (लगभग 92,278 रुपये)
आपको इसमें टाइटेनियम, व्हाइट, और स्पेस ग्रे कलर्स वेरिएंट्स मिलेंगे.
Processor और Operating System: Vivo X100 Ultra में आपको Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा रहा है. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड OriginOS 4 को सपोर्ट करता है.
आपको इसमें V3 इमेजिंग चिपसेट भी दिया जा रहा है. इस फ़ोन में धूल और पानी से बचने के लिए IP69 और IP68 रेटिंग मिली है. साथ ही हीट डिसिपेशन के लिए स्मार्टफोन में एक 3D VC कूलिंग सिस्टम दिया जा रहा है.
Vivo X100s, Vivo X100s प्रो स्पेसिफिकेशन
Vivo X100s Pro में समान डिस्प्ले स्पेक्स दिए जा रहें है. आपको एंड्रॉइड 14 आउट ऑफ द बॉक्स मिलता है. इन प्रो वर्जन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ चिपसेट पर चलता है.
बात करें मेमोरी की तो आपको इसमें 16GB रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज मिल रही है. इसमें पीछे की तरफ 50MP (OIS)+64MP (3x ऑप्टिकल ज़ूम)+50MP (अल्ट्रावाइड) ट्रिपल कैमरा सेटअप है.
फ्रंट कैमरे में 32MP का सेंसर है। फ़ोन अपने मुख्य कैमरे से 4K60fps तक वीडियो का समर्थन करता है. Vivo X100s Pro में 50MP (OIS)+ 50MP (4.3x ऑप्टिकल ज़ूम)+ 50MP (अल्ट्रावाइड) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.
यह रियर कैमरे से 8K30 एफपीएस तक वीडियो को सपोर्ट करता है. फ्रंट कैमरे में 32MP सेंसर है और यह 4K60 एफपीएस तक वीडियोग्राफी को सपोर्ट करता है. चार्जिंग के लिए Vivo X100s में 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया जा रहा है.
Vivo X100s Pro में 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बड़ी बैटरी है.