Vivo X Fold 3 Pro: चीन की स्मार्टफोन की कंपनी भारत विवो जल्द ही भारत में अपना नया फोल्डिंग फ़ोन लॉन्च कर सकता है. आपको बता दें कंपनी ने इस Vivo X Fold 3 Pro फोन को चीन में मार्च के महीने में लॉन्च कर दिया है.
लेकिन अब इस फ़ोन का आगमन भारत में जल्द ही होने वाला है. हालाँकि कंपनी ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ़ोन की लॉन्चिंग अगले महीने हो सकती है.
इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8.03-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है.
Vivo X Fold 3 Pro Specifications
यह फोन दो SIM स्लॉट के साथ आता है जो नैनो-सिम को सपोर्ट करता है और इसमें ड्यूल स्टैंड-बाय फीचर भी है। यह IPX8 वॉटर रेजिस्टेंट है, जिससे यह पानी में भी सही रहता है.
इसका डिस्प्ले फोल्डेबल LTPO AMOLED है जो 1 बिलियन रंगों को सपोर्ट करता है, 120Hz रिफ्रेश रेट है, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट करता है, और 4500 निट्स (पीक) की ब्राइटनेस है.
इसके साथ ही 8.03 इंच का मेन डिस्प्ले और 6.53 इंच का कवर डिस्प्ले भी है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और ओक्टा-कोर प्रोसेसर है.
कैमरा क्षेत्र में तीन लेंसेज हैं, 50 मेगापिक्सल, 64 मेगापिक्सल, और 50 मेगापिक्सल और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है.
इसके पास सिका-कैल्शियम 5700 mAh की बैटरी है और 100W की वायरेड फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. इसके अलावा, यह ब्लैक और व्हाइट दो रंगों में उपलब्ध है और इसकी कीमत लगभग 1280 यूरो बताई जा रही है.
चीन में पहले हो चुका है लॉन्च
फोन के पीछे तीन कैमरे हैं जो Zeiss द्वारा बनाए गए हैं। इसमें 16GB तक मेमोरी और 1TB तक स्टोरेज हो सकती है. यह भारत में जून की शुरुआत में रिलीज़ हो सकता है, और अगर ऐसा होता है, तो यह भारतीय बाज़ार में वीवो का पहला फोन होगा.