Vivo V30e 5G Launch: भारत में स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी विवो जल्द ही अपना नया फ़ोन लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें Vivo भारत में शानदार फीचर्स वाला Vivo V30e 5G लॉन्च करेगी.
नया स्मार्टफोन भारत में 2 मई से उपलब्ध होगा और एशिया के अन्य देशों जैसे मलेशिया और इंडोनेशिया में भी सेल किया जाएगा। लेकिन फिलहाल इस फोन के लॉन्च के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
कंपनी ने नए स्मार्टफोन के डिज़ाइन के साथ-साथ इसमें आने वाले रंगों और इसकी कुछ मुख्य फीचर्स को भी रिवील किया है। यह फोन Vivo V30 सीरीज का हिस्सा होगा, जिसमें पहले से ही दो अन्य फोन मौजूद हैं।
A touch that elevates every sense. A feeling that grows on you with every moment. Get ready to indulge into a refreshing shade of luxury. Launching 2nd May.
Know more https://t.co/d0AeOujNRY#vivoV30e #PROtrait #DesignPro #DelightEveryMoment #BeThePro pic.twitter.com/s0iIkzsues
— vivo India (@Vivo_India) April 27, 2024
Vivo V30e 5G स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें Vivo V30e 5G की स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने नहीं आयी हैं। लेकिन कंपनी ने फ़ोन के मुख्या फीचर्स रिवील कर दिए हैं. इस नए Vivo V30e 5G में आपको पॉवर के लिए 5500 mAh की बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 44W फ्लैश चार्ज का सपोर्ट मिल रहा है।
यह उपलब्ध होगा सिल्क ब्लू और वेलवेट लाल रंगों में। इसकी डिस्प्ले टचस्क्रीन है और रियर कैमरा में 50-मेगापिक्सेल का सेंसर है जिसमें 2 कैमरे हैं। 50-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।