Vivo T3 5g: चीन की स्मार्टफ़ोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी विवो ने अपने T सीरीज का शानदार Vivo T3 5G की भारत में बिक्री शुरू कर दी है. फोन पहली बार आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और वीवो स्टोर दोनों पर बिक्री के लिए आया, जिसमें शुरुआती खरीदारों के लिए विशेष ऑफर दे रहा है.
लॉन्च ऑफर के तौर पर कंपनी SBI, ICICI और HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 2,000 रुपये का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है.
आपको इस फ़ोन में 7200 चिपसेट का मीडियाटेक डायमेंशन दिया जा रहा है.साथ ही इसमें आम कैमरा की तुलना में एंटी शैकिंग कैमरा दिया जा रहा है.इस एंटी-शैकिंग कैमरा से आप दौड़ते, कूदते और उछलते भी आराम से स्टिल फोटो ले सकतें हैं. साथ ही वीडियोज भी रिकॉर्ड कर सकती हैं.
आइए Vivo T3 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं.
Lights, camera, Gen-Turbo! Join Rohit, Vedang, and Mihir on a journey through the world of Gen-Turbo with the all-new vivo T3 5G. With its lightning-fast MediaTek Dimensity 7200 processor and many more stunning features, the vivo T3 5G is here to change the game!
Know More-… pic.twitter.com/YMYbXQHEwh
— vivo India (@Vivo_India) March 21, 2024
एंटी-शैकिंग कैमरा
आपको Vivo T3 5g में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाईजेशन यानी 50 मेगापिक्सेल का Sony IMX882 का प्राइमरी सेंसर के साथ एंटी-शैकिंग कैमरा दिया जा रहा है.
इसके साथ ही आपको डेप्थ सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सेल कैमरे के साथ LED फ़्लैश मौजूद है. बात करें फ्रंट कैमरे की तो आपको फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का सेंसर का कैमरा मिलेगा.
साथ ही आपको इस फोन में Cosmic Blue और Crystal Flake दो कलर वैरिएंट दिए जा रहें हैं.
कीमत और स्टोरेज
आपको इस फ़ोन में 2 वैरिएंट में स्टोरेज दी जा रही है. दोनों ही स्टोरेज आप्शन की कीमत अलग-अलग हैं.
8GB + 128GB वैरिएंट आपको 19,999 रूपए में मिलेगा.
8GB + 256GB वैरिएंट आपको 21,999 रूपए में मिलेगा.
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डिस्प्ले- 6.67-inch का full-HD+ (2,400 x 1,080 pixels) AMOLED डिस्प्ले दिया जा रहा है.
चिपसेट- आपको इसमें 7200 SoC डाईमेंसिटी के साथ octa-core MediaTek डायमेंशन दिया जा रहा है.
ऑपरेटिंग सिस्टम- आपको इस फोन में Android 14-based FuntouchOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा रहा है.
पॉवर: इस फ़ोन में आपको 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा रही है
इसमें आपको 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी दी जा रही है.
फोन में डस्ट प्रूफ के लिए IP54 रेटिंग और सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा रहा है.