Vivek Agnihotri Refuses Filmfare Awards: आखिर क्यों नाराज हुए विवेक अग्निहोत्री ? मिला है सात कैटेगरी में नॉमिनेशन

आज 27 अप्रैल को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की घोषणाएं की जाने वाली है इससे पहले ही एक विवाद खड़ा हो गया है जहां पर 7 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिलने के बाद भी डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की गुस्सा भड़क गया है।

Vivek Agnihotri Refuses Filmfare Awards: आखिर क्यों नाराज हुए विवेक अग्निहोत्री ? मिला है सात कैटेगरी में नॉमिनेशन

नई दिल्ली।  Vivek Agnihotri Refuses Filmfare Awards: जैसा कि, हम जानते है आज 27 अप्रैल को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की घोषणाएं की जाने वाली है इससे पहले ही एक विवाद खड़ा हो गया है जहां पर 7 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिलने के बाद भी डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की गुस्सा भड़क गया है। जहां पर उन्होनें किसी भी प्रकार के अवॉर्ड को लेने से इनकार कर दिया है।

जानिए क्यों किया बायकॉट

आपको बताते चलें कि, यहां पर सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री ने बवाल खड़ा करते हुए ट्वीट शेयर किया है। जिसमें डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि, "मीडिया से मुझे पता चला कि द कश्मीर फाइल्स को 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए सात कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है, लेकिन मैं शांति के साथ इन अनैतिक और सिनेमा विरोधी अवॉर्ड शोज का हिस्सा बनने से इनकार करता हूं। "मैं किसी भी दमनकारी और करप्ट सिस्टम या अवॉर्ड शो का हिस्सा बनने से इनकार करता हूं जो लेखकों, निर्देशकों और फिल्म के अन्य एचओडी और क्रू मेंबर्स को स्टार्स के नीचे या नौकर की तरह समझता है। जीतने वाले सभी लोगों को मेरी बधाई और जो नहीं जीत पाते उन्हें और भी बहुत कुछ।" फिल्मफेयर के मुताबिक स्टार्स के अलावा किसी का कोई चेहरा नहीं है। किसी के होने या ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता इन्हें। इसलिए फिल्मफेयर की चापलूस और अनएथिकल दुनिया में संजय भंसाली या सूरज बड़जात्या जैसे मास्टर डायरेक्टर्स का कोई चेहरा ही नहीं है। इन्हें संजय भंसाली आलिया भट्ट की तरह, सूरज मिस्टर बच्चन की तरह और अनीस बज्मी कार्तिक आर्यन की तरह दिखते हैं।

2023 के फिल्मफेयर में मिला नॉमिनेशन

यहां पर फिल्मफेयर 2023 में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को सात कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। ये बात जैसे ही विवेक को पता चली उन्होंने पूरी विनम्रता के साथ इस अवॉर्ड शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article