/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/IRCTC-Balaji-Tour-Package.webp)
IRCTC Balaji Tour Package: सावन का महीने की शुरुआत हो गई है. ऐसे में सभी लोग मानसून में तीर्थ यात्रा का प्लान बनाते हैं. इसमें सबसे ज्यादा साउथ इंडिया में मानसून में तीर्थदर्शन का मजा अलग ही होता है.
सावन के महीने में सभी लोग खासकर भगवान् शिव का चिंतन करते हैं. अगर आप भी इस महीने में तीर्थदर्शन का प्लान बना रहें हैं तो आप आईआरसीटीसी के तिरुपति के LORD BALAJI DARSHAN टूर पैकेज का मजा उठा सकते हैं.
आज हम आपको इस आईआरसीटीसी LORD BALAJI DARSHAN का टूर पैकेज की साड़ी डिटेल्स बताएंगे.
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- LORD BALAJI DARSHAN
डेस्टिनेशन कवर- चेन्नई, तिरूपति
टूर की अवधि- 5 रातें/ 6 दिन
मील प्लान- शाकाहारी ब्रेकफास्ट और डिनर
होटल- रमी गेस्टलाइन
ट्रैवल मोड-ट्रेन/सड़क मार्ग से
प्रस्थान की तारीख- हर गुरूवार,सोमवार
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
इस टूर पैकेज में अगर आप सिंगल यात्रा करते हैं तो आपको लगभग 35200 रूपए किराया देना होगा। वहीं अगर आप 2 व्यक्ति ट्रेवल करते हैं तो आपको 21950 रूपए किराया देना होगा।
साथ ही अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ सफर करेंगे तो 3 लोगों का किराया 18450 रूपए देना होगा। अगर आपके साथ 5 साल से 11 साल के बच्चे का बेड के साथ किराया 10700 रूपए किराया देना होगा।
वहीं 5 साल से 11 साल से बिना बेड के साथ 4000 रूपए का किराया देना होगा।
पैकेज की जानकारी
3एसी क्लास में कन्फर्म ट्रेन टिकट
02 रात के लिए डीलक्स कमरे में ठहरने के लिए तिरूपति में होटल।
सभी दर्शनीय स्थल एसी विशेष कार द्वारा।
एमएपी पर भोजन (होटल में नाश्ता और रात का खाना) तिरूपति बालाजी विशेष दर्शन टिकट
10,000 के अंदर के टूर पैकेज
आज के समय में सबसे ज्यादा लोगों की रूचि घूमने फिरने में बढ़ रही है। लेकिन कई लोग ऐसी भी जिन्हें घूमने का तो मन है लेकिन उन्हें ट्रेवल पैकेज के बारे में नहीं पता होता। जैसे कि जाना कैसे है, कितना खर्चा लगेगा. जैसा कि आप सभी जानतें हैं आईआरसीटीसी रोज अलग-अलग ट्रेवल-टूर पैकेज पेश करता है।
आईआरसीटीसी के इन पैकेजों में आपको देश के हर राज्य के टूरिस्ट प्लेस और तीर्थस्थल किफायती दाम में घूमने का मौका मिलता है। अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहें हैं या रक्षा बंधन पर अपनी बहन को ट्रिप ऑफर करना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी के इन पैकेज्स को चेक कर सकते हैं।
ये सभी पैकेज्स की कीमत 10,000 के अंदर है। जिससे आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा। आप इस लिंक से इन पैकेज की डिटेल देख सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us