IRCTC Jyotirling Tour Package: सावन के महीने से पहले कर आएं इन ज्योतिर्लिंग के दर्शन, मात्र 14 हज़ार लगेगा किराया

IRCTC Jyotirling Tour Package: सावन के महीने से पहले कर आएं इन ज्योतिर्लिंग के दर्शन, मात्र 14 हज़ार लगेगा किराया

IRCTC Jyotirling Tour Package: सावन के महीने से पहले कर आएं इन ज्योतिर्लिंग के दर्शन, मात्र 14 हज़ार लगेगा किराया

IRCTC Jyotirling Tour Package: सावन का महीना नजदीक है. ऐसे में सभी का मन तीर्थ क्षेत्र घूमनें का प्लान बनाते हैं. अगर आप भी ज्योतिर्लिंग जानें का प्लान बना रहे हैं. तो आईआरसीटीसी आपके लिये ज्योतिर्लिंग का टूर पैकेज लाया है.

आपको इस टूर पैकेज में ट्रेन के माध्यम से यात्रा करवाई जाएगी. यह टूर पैकेज कुल 8 रातें और 9 दिन का होगा. आप इसमें बच्चों को स्पेशल फैसिलिटी के साथ ले जा सकते हैं. आपको इस टूर में अरुणाचलम, कन्याकुमारी, मदुरै, रामेश्वरम, तंजावुर, त्रिची, त्रिवेंद्रम घूमने का मौका मिल रहा है.

आज हम आपको इस आईआरसीटीसी ज्योतिर्लिंग का टूर पैकेज की साड़ी डिटेल्स बताएंगे.

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम-  ज्योतिर्लिंग के साथ दिव्य दक्षिण यात्रा

डेस्टिनेशन कवर-  अरुणाचलम, कन्याकुमारी, मदुरै, रामेश्वरम, तंजावुर, त्रिची, त्रिवेंद्रम

टूर की अवधि-  8 रातें/9 दिन

मील प्लान-  शाकाहारी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

ट्रैवल मोड-  ट्रेन (SL, 3AC, 2AC)

प्रस्थान की तारीख-  22 जून, 2024

 IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है. जिसमें आपको ट्रेन की इकनोमिक, स्टैण्डर्ड और कम्फर्ट क्लास में ट्रेवल कराया जाएगा. इसमें तीनों क्लास का किराया अलग-अलग है. अगर आपकी उम्र 18 साल से ऊपर है और आप इकनोमिक क्लास में सफ़र करते हैं तो आपको 14,250 रूपए प्रति व्याक्ति किराया देना होगा.

इसके अलावा इकनोमिक क्लास में 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 13,250 लगेगा.

18 साल से ऊपर वाले यात्रियों के लिए स्टैण्डर्ड क्लास का 21,900 रूपए प्रति व्याक्ति किराया देना होगा. इसके अलावा स्टैण्डर्ड क्लास में 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 20,700 लगेगा.

आप कम्फर्ट क्लास में सफ़र करते हैं तो आपको 28,450 रूपए प्रति व्याक्ति किराया देना होगा. इसके अलावा कम्फर्ट क्लास में 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 27,010 लगेगा.

इन मंदिरों के होंगे दर्शन 

तिरुवन्नामलाई: अरुणाचलम मंदिर, रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर, मदुरै: मीनाक्षी अम्मन मंदिर, कन्याकुमारी: रॉक मेमोरियल, कुमारी अम्मन मंदिर, त्रिवेंद्रम: श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर, त्रिची: श्री रंगनाथस्वामी मंदिर, तंजावुर: बृहदेश्वर मंदिर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article