Advertisment

IRCTC Ayodhya Ram Mandir Tour Package के तहत करें रामलाला के दर्शन, मात्र इतने में फ्लाइट से तीर्थ दर्शन का मौका

IRCTC Ayodhya Ram Mandir Tour Package: अयोध्या, लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के प्रमुख शहर हैं।

author-image
Manya Jain
IRCTC Ayodhya Ram Mandir Tour Package के तहत करें रामलाला के दर्शन, मात्र इतने में फ्लाइट से तीर्थ दर्शन का मौका

IRCTC Ayodhya Ram Mandir Tour Package: अयोध्या, लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी भारत के उत्तर प्रदेश राज्य (Ayodhya Ram Mandir) के प्रमुख शहर हैं। अयोध्या भगवान राम की जन्मस्थली मानी जाती है और इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है।

Advertisment

लखनऊ, राज्य की राजधानी, अपनी नवाबी संस्कृति, शानदार स्थापत्य कला और लजीज व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है. प्रयागराज, जिसे पहले इलाहाबाद के नाम से जाना जाता था, गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर स्थित है और हर 12 साल में कुम्भ मेले का आयोजन होता है, जो लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है.

वाराणसी, जिसे काशी भी कहा जाता है, दुनिया के सबसे पुराने जीवित शहरों में से एक है और यह शहर अपने घाटों, मंदिरों और सांस्कृतिक धरोहर के लिए विश्व प्रसिद्ध है। ये सभी शहर भारतीय संस्कृति, धर्म और इतिहास के अद्वितीय संगम को दर्शाते हैं.

Advertisment

टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम- KASHI VISWANATH RAMLALLA DARSHAN

प्रस्थान करने की तारीख – 13 July 2024

डेस्टिनेशन कवर- लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी

कितने दिन का होगा टूर – 4 रातें/5 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

क्लास- कम्फर्ट क्लास

फ्लाइट की टाइमिंग और रूट 

इस टूर की शुरुआत 13 जुलाई 2024 को 11:35 पर गुवाहाटी एयरपोर्ट से फ्लाइट निकलने से होगी. जो लगभग 13:30 पर लखनऊ एयरपोर्ट (Ayodhya Ram Mandir) पहुंचेगी. बात करें वापसी की तो वापसी के लिए वाराणसी एयरपोर्ट से 17 जुलाई  2024 को 09:55 फ्लाइट निकलेगी जो 17:20 पर गुवाहाटी एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है. अगर आप कंफर्ट क्लास में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 32,220 रुपये देना होगा.

वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज (irctc tour package) के तहत 2 लोग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 27,320 रुपये देना होगा। ऐसे अगर आप तीन लोग यात्रा करते हैं तो आपको 26,740 प्रति व्यक्ति किराया रुपये देना होगा.

Advertisment

वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों का कंफर्ट क्लास का किराया 23,000 रुपये (irctc tour package) देना होगा और 2 से 4 साल के बच्चों के साथ बेड तो किराया 21,490 रुपये देना होगा।

यह भी पढ़ें:

IRCTC Goa Tour Package: मात्र 15 हज़ार में अपने बच्चों के साथ घूमें गोवा के शानदार बीचेस, जानिए IRCTC पैकेज की डिटेल्स

IRCTC Goa Tour Package: IRCTC लेकर आया रोमांचक गोवा का सस्ता टूर पैकेज, खूबसूरत बीचेस करें विजिट

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें