IRCTC Andaman Tour Package: मात्र इतने में अंडमान घूमने का मौका, रहना और खाना भी इस पैकेज में शामिल, फटा-फट करें बुक

IRCTC Andaman Tour Package: मात्र इतने में अंडमान घूमने का मौका, रहना और खाना भी इस पैकेज में शामिल, फटा-फट करें बुक

IRCTC Andaman Tour Package

IRCTC Andaman Tour Package

IRCTC Andaman Tour Package: अगर दिवाली के बाद आप घूमनें का प्लान बना रहें हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है। आज हम आपके लिए आईआरसीटीसी का शनदार टूर पैकेज के बारे में बताएंगे।

अगर आपको बिचेस घूमना पसंद है तो आप आईआरसीटीसी का अंडमान टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप सदियों से सुंदरता के प्रतीक हैं और प्राकृतिक और मन को शांति देने वाले दृश्यों से भरपूर बीच है। ये द्वीप बंगाल की खाड़ी में पन्ने की तरह चमकते हैं।

आज हम आपको इस अंडमान टूर पैकेज की पूरी डिटेल्स (IRCTC New Tour Packages) के बारे में बताएंगे। आप इस पैकेज को कभी भी बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी हर रोज इस पैकेज को संचालित करता है।

पैकेज की डिटेल्स 

पैकेज का नाम- रोमांटिक अंडमान हॉलीडेज - गोल्ड

डेस्टिनेशन कवर- हैवलॉक, नील, पोर्टब्लेयर

टूर की अवधि- 5 रात और 6 दिन

मील प्लान- ब्रेकफास्ट,लंच और डिनर

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

प्रस्थान की तारीख- हर दिन

अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए एसी होटल की सुविधा मिलेगी।

पैकेज ऐसे कर सकते हैं बुक 

अगर आप अंडमान के इस टूर पैकेज का मजा उठा सकते हैं तो आप IRCTC की वेबसाइट से ये टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. पैकेज की बुकिंग के लिए आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।

इसके साथ ही आप इस पैकेज की बुकिंग सीधे आईआरसीटीसी (IRCTC Andaman Tour Packages) की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: IRCTC Uttrakhand Tour Package: बस इतने में एन्जॉय करें 11 दिनों का उत्तराखंड ट्रिप, 10 से ज्यादा डेस्टिनेशन का लें मजा

कितना लगेगा किराया 

अकेले यात्रा का किराया

अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 55,135 रुपये मिलेगा।

दो लोगों के साथ यात्रा का किराया

वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 32,165/- रुपये मिलेगा।

तीन लोगों के साथ किराया

टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया  28,500/- रुपये मिलेगा।

बच्चों का लगेगा अलग किराया

5 से 11 साल के बच्चों के साथ टूर पैकेज में यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया अलग किराया लगेगा।

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह प्राकृतिक सुंदरता, साफ-सुथरे समुद्र तटों और समृद्ध समुद्री जीवन के लिए फेमस है। यहाँ घूमने के प्रमुख स्थलों में सेलुलर जेल, जिसे 'काला पानी' के नाम से भी जाना जाता है।

हैवलॉक द्वीप अपनी सफेद रेत और नीले पानी के लिए जाना जाता है, जहाँ राधानगर बीच को एशिया के सबसे सुंदर बीचों में से एक माना जाता है। नील द्वीप अपने शांत वातावरण के लिए मशहूर है।

इसके अलावा, रॉस द्वीप, बाराटांग की लाइमस्टोन गुफाएँ और महात्मा गांधी मरीन नेशनल पार्क भी पर्यटकों के बीच फेमस हैं। अंडमान में स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, और वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: IRCTC Nainital Tour Package 2024: रेलवे लेकर आया 10 दिन का सस्ता टूर पैकेज, रहने खाने की व्यवस्था बिल्कुल फ्री

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article