Vishwakarma Puja 2023: कौन हैं भगवान विश्वकर्मा? जानिए क्‍यों कहते हैं इन्‍हें सृष्टि का पहला इंजीनियर

आज देश भर में विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है। हिन्दू धर्म के मुताबिक कन्या संक्रांति को भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है।

Vishwakarma Puja 2023: कौन हैं भगवान विश्वकर्मा? जानिए क्‍यों कहते हैं इन्‍हें सृष्टि का पहला इंजीनियर

Vishwakarma Puja 2023: आज देश भर में विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है। हिन्दू धर्म के मुताबिक कन्या संक्रांति को भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है, इस दिन को विश्‍वकर्मा जयंती भी कहते हैं।

सनातन धर्म में भगवान विश्वकर्मा जी को निर्माण व सृजन का देवता कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन उन्‍होने सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र के रूप में जन्म लिया था। विश्वकर्मा जी का जिक्र 12 आदित्यों और ऋग्वेद में मिलता है। इस दिन कारखानों और वाहनों की पूजा की जाती हैं।

कैसे हुई विश्वकर्मा जी की उत्पत्ति?

शास्‍त्रों के मुताबिक, सृष्टि में सर्वप्रथम 'नारायण' अर्थात भगवान विष्णु सागर में शेषनाग पर प्रकट हुए। उनकी नाभि-कमल से चर्तुमुख ब्रह्मा दृष्टिगोचर हो रहे थे। कहा जाता है कि धर्म की 'वस्तु' नामक स्त्री से उत्पन्न 'वास्तु' सातवें पुत्र थे, जो शिल्पशास्त्र के आदि प्रवर्तक थे। उन्हीं वास्तुदेव की 'अंगिरसी' नामक पत्नी से विश्वकर्मा जी उत्पन्न हुए। पिता की भांति विश्वकर्मा भी वास्तुकला के अद्वितीय आचार्य बने।

विश्वकर्मा पूजा विधि

भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा की विशेष विधि-विधान के साथ की जाती है। इस लोग सुबह-सुबह स्‍नान कर और साफ-सुथरे वस्त्र पहनकर विश्वकर्मा जी का ध्यान करता है। साथ ही पूजा स्थल को साफ करें और गंगाजल छिड़क कर पूजा स्थान को पवित्र करें।

भगवान गणेश जी का ध्यान करते हुए उन्हें प्रणाम करें। इसके बाद स्वास्तिक पर चावल और फूल अर्पित करें, फिर उस चौकी पर भगवान विष्णु और भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित करें।कहा जाता है कि ऐसा करने से विश्वकर्मा जी प्रसंन्‍न होते हैं।

सृष्टि के पहले इंजीनियर हैं विश्वकर्मा जी

हिंदू शास्‍त्रों के अनुसार भगवान विश्वकर्मा जी को सृष्टि का पहला इंजीनियर कहा गया है। ऐसी मान्‍यता है कि इस दिन घर, दुकान या फैक्ट्रियों में लोहे, वाहन और मशीनों की पूजा की जाती है।

भगवान विश्वकर्मा की कृपा से मशीनें जल्दी खराब नहीं होती हैं और कार्य, कारोबार में उन्नति होती है।भारत के कई हिस्सों में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई जाती है।

ये भी पढ़ेंं: 

Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज पर घर बनाएं ये 3 स्वादिष्ट रेसिपी, यहां हैं बनाने की विधि

Agricultural Technology: यहां फसलों को दिया जाता है बिजली का झटका, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Asia Cup Final IND vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 किया अहम बदलाव

PM Modi Inaugrates Yashobhumi: एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

IND vs SL Asia Cup 2023 : कोलंबो में शुरू हुई बारिश, कवर से ढका गया मैदान, जानें नहीं रुकी बारिश तो क्या होगा?

Vishwakarma Puja, Worship Method, Lord Vishwakarma, First Engineer, विश्वकर्मा पूजा, पूजा विधी, भगवान विश्वकर्मा, पहला इंजीनियर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article