Vishvas Sarang : मंत्री सारंग ने किया हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण, आईसीयू वार्ड 600 से बढ़कर होगा 912 बिस्तर का

Vishvas Sarang : मंत्री सारंग ने किया हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण, आईसीयू वार्ड 600 से बढ़कर होगा 912 बिस्तर का vishvas-sarang-minister-sarang-inspected-hamidia-hospital-icu-ward-will-increase-from-600-to-912-beds

Vishvas Sarang : मंत्री सारंग ने किया हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण, आईसीयू वार्ड 600 से बढ़कर होगा 912 बिस्तर का

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास Vishvas Sarang  कैलाश सारंग ने आज बुधवार को हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण किया। अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अस्पताल परिसर में मंत्री ने पौधे भी लगाए। वर्चुअली जन्मदिन मनाने को लेकर मंत्री सारंग ने कहा कि कोरोना की संभवित तुसरी लहर को देखते हुए मैंने यह सुनिश्चित किया था कि अपना जन्मदिन वर्चुअल मनाऊंगा। जो भी शुभकामनाएं आ रही हैं उन्हें ऑनलाइन धन्यवाद दे रहा हूं।
बहुत जरूरी है कि हम सभी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए यह सुनिश्चित करें कि स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखना है, तो कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा। मुझे प्रसन्नता है कि लोगों ने मेरी इस भावना को स्वीकार किया है। लोग वर्चुअली मुझे बधाई दे रहे हैं।
हमीदिया के निरीक्षण को लेकर मंत्री सारंग ने कहा कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण किया।

जल्द पूरी कर ली जाएंगी व्यवस्थाएं —
हमीदिया में कुल 912 बिस्तर कोविड-19 लिए डेडीकेट करेंगे। ऑक्सीजन बेड, पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट और आईसीयू सभी तरह की व्यवस्था रहेगी। पिछली बार भी हमीदिया में 600 बिस्तरों का आईसीयू नई बिल्डिंग में शुरू किया था। अब उसको बढ़ाकर 912 बिस्तरों तक लेकर जा रहे हैं। इनमें से 700 बिस्तर नई बिल्डिंग में रहेंगे वही बाकी बचे हुए बिस्तर टीवी अस्पताल में रहेंगे। निर्णय लिया है कि पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के बाहर बच्चों की मां के रुकने की भी व्यवस्था की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि 7 दिनों के भीतर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article