छत्तीसगढ़ में तस्‍वीर साफ, विष्णुदेव CM, तो अरुण और विजय बने डिप्टी सीएम, रमन सिंह को मिली ये जिम्‍मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में काफी लंबे समय के बाद अब सीएम के नाम को लेकर सस्‍पेंस हट गया और सरकार की तस्‍वीर साफ हो गई है ।

छत्तीसगढ़ में तस्‍वीर साफ, विष्णुदेव CM, तो अरुण और विजय बने डिप्टी सीएम, रमन सिंह को मिली ये जिम्‍मेदारी

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में काफी लंबे समय के बाद अब सीएम के नाम को लेकर सस्‍पेंस हट गया और सरकार की तस्‍वीर साफ हो गई है । बीजेपी ने विष्णुदेव साय को प्रदेश का नया सीएम घोषित कर दिया है।

इसीके विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष की कमाने संभालने की जिम्‍मेदारी दी गई। इसी के साथ प्रदेश को दो 2 डिप्टी सीएम भी मिल गए हैं।

[caption id="attachment_282776" align="alignnone" width="859"]publive-imageपूर्व सीएम रमन सिंह को बनाया स्पीकर[/caption]

इन्‍हें मिली डिप्टी सीएम की कमान

विधायदन की बैठक में डिप्टी सीएम के लिए अरुण साव और विजय शर्मा की कमान देने की चर्चा की गई है। दोनों ही नेता पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। लेकिन अरुण साव सांसद रह चुके हैं, वहीं विजय शर्मा IAS की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए है।

[caption id="attachment_282775" align="alignnone" width="859"]publive-imageडिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा[/caption]

विष्णुदेव साय ने पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।

विष्णुदेव साय ने की दो बड़ी घोषणाएं

सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद विष्णुदेव साय ने कहा, ‘’मैं जनता के विश्वास पर खरा उनकी कोशिश करुंगा और प्रदेश की जानता जो वोद किए उन्हे पूरा किया जाएगा।‘’

उन्‍होने कहा, ‘’ हमारा पहला काम प्रदेश की जनता को पक्का मकान देना है, इसके लिए पीएम आवास के तहत 18 लाख आवास दिए जाएंगे।‘

13 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

जानकारी के मुताबिक 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसका आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किया जाएगा।

[caption id="attachment_282774" align="alignnone" width="859"]publive-imageविष्णुदेव साय ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से की मुलाकात[/caption]

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्‌डा और कई राज्यों के सीएम सहित अन्य राष्ट्रीय नेता शामिल हो सकते हैं।

इससे अच्‍छा और क्या निर्णय होगा- माथुर

[caption id="attachment_282777" align="alignnone" width="859"]publive-imageप्रदेश बीजेपी प्रभारी ओम माथुर[/caption]

विष्णु देव साय के सीएम चुने जाने के बाद प्रदेश बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने कहा, ‘’इससे अच्‍छा और क्या निर्णय होगा। श्रेष्ठ, अनुभवी और पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के मंत्रीमंडल मे मंत्री रहे कार्यकर्ता को हमने प्रदेश की जिम्‍मेदारी सौंपी हैं।

54 सीटें पर बीजेपी, 35 पर कांग्रेस काबिज

इस साल हुए चुनावों में बीजेपी 90 सीटों में से 54 सीटें जीती है, जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट क रह गई है। भाजपा को 2018 में आदिवासी बहुल सीटों पर भारी झटका लगा था,  लेकिन इस बार पार्टी ने इन इलाकों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 29 सीटों में से 17 सीटें जीती हैं।

ये भी पढ़ें: 

CG News: कांग्रेस ने इस पूर्व विधायक को थमाया नोटिस, प्रभारी सचिव पर लगाया था ये गंभीर आरोप

Current Affairs Quiz in Hindi: 10 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

CG News: CM बनने के बाद बोले विष्णु देव साय, कहा- ‘मोदी की गारंटी’ के वादे होंगे पूरे, किसानों को इस दिन मिलेगा बोनस

CG News: रायपुर में बंगलों पर दिखा सत्ता बदलने का असर, पूर्व मंत्रियों के खाली हो रहे बंगले

Vishnu Deo Sai Biography: कौन हैं विष्णुदेव साय? जानिए छत्तीसगढ़ के नए सीएम का पंच से मुख्‍यमंत्री बनने तक का सफर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article