Visfot: 11 साल बाद वापसी करने को तैयार फरदीन खान, रितेश संग फिल्म की शूटिंग की शुरू

Visfot: 11 साल बाद वापसी करने को तैयार फरदीन खान, रितेश संग फिल्म की शूटिंग की शुरू Visfot: Fardeen Khan ready to make a comeback after 11 years, starts shooting for the film with Ritesh

Visfot: 11 साल बाद वापसी करने को तैयार फरदीन खान, रितेश संग फिल्म की शूटिंग की शुरू

(Image Credit Twitter- @BOCIndia)

मुंबई। अभिनेता रितेश देशमुख और फरदीन खान की फिल्म ‘विस्फोट’ का निर्माण शुरू हो गया। अभिषेक बच्चन अभिनीत ‘द बिग बुल’ का निर्देशन करनेवाले कुकी गुलाटी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और यह फिल्म फिल्मकार संजय गुप्ता की व्हाइट फीदर फिल्म्स और भूषण कुमार की टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है। ‘विस्फोट’ 2012 की वेनेजुएला की फिल्म ‘रॉक, पेपर, सिजर्स’ का आधिकारिक रीमेक है। खान और देशमुख 2007 की हास्य फिल्म ‘हे बेबी’ के बाद फिर से साथ काम कर रहे हैं। खान 2010 में आई फिल्म ‘दुल्हा मिल गया’ के बाद से पर्दे पर नजर नहीं आए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article