MP News: भोपाल में झांकियां निकालने के बाद मूर्ति विसर्जन, भक्त बोले- गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ

MP News: इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर निकली झांकियां, भोपाल में गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ, विसर्जन

MP News

MP News: मध्यप्रदेश भी पिछले दस दिन भगवान गणेश की उपासना में लीन रहा। लोगों ने पूरे भक्ति-भाव से गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की और पूजा-अर्चनाकर अनंत चतुर्दशी यानी मंगलवार को उनका विसर्जन किया। राजधानी भोपाल में भी लोगों ने आज गणेश प्रतिमाओं का पूरे श्रद्धाभाव से विसर्जन किया। आइए तस्वीरों से गणेश उत्सव समारोह की कहानी बयां करते हैं-

देखें, गणेश विसर्जन की तस्वीरें-

भोपाल में शाहपुरा लेक, छोटा तालाब, हथाईखेड़ा डैम, भदभदा लेक में विसर्जन के लिए बनाए गए स्थानों पर गणपति की मूर्तियों का विसर्जन किया गया।

[caption id="attachment_664580" align="alignnone" width="608"]publive-image भोपाल में रथनुमा वाहन से गणेश जी को विसर्जन के लिए ले जाते श्रद्धालु।[/caption]

[caption id="attachment_664582" align="alignnone" width="623"]publive-image भोपाल में गणेश प्रतिमाओं का कुछ इस तरह भी विसर्जन किया गया।[/caption]

[caption id="attachment_664584" align="alignnone" width="639"]publive-image भोपाल में गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करते श्रद्दालु।[/caption]

[caption id="attachment_664585" align="alignnone" width="645"]publive-image भोपाल में गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करते श्रद्दालु।[/caption]

[caption id="attachment_664587" align="alignnone" width="653"]publive-image गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाते समय ये नजारा भी दिखाई दिया।[/caption]

[caption id="attachment_664588" align="alignnone" width="660"]publive-image भोपाल में गणेश प्रतिमाओं को जेबीसी मशीन की सहायता से विसर्जित किया गया।[/caption]

[caption id="attachment_664589" align="alignnone" width="659"]publive-image गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जातीं युवतियां विक्ट्री साइन दिखाती हुईं।[/caption]

[caption id="attachment_664590" align="alignnone" width="668"]publive-image भगवान गणेश की मनमोहक प्रतिमा।[/caption]

[caption id="attachment_664591" align="alignnone" width="671"]publive-image गणेश भगवान की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जाता परिवार।[/caption]

( सभी तस्वीरें मोहम्मद औसाफ ने अपने कैमरे में कैद कीं )

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma:चेन्नई टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने यशस्वी, जुरेल और सरफराज पर दिया बड़ा बयान, बांग्लादेश से मुकाबला कल से

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: MP में फिर शुरू होगा बारिश का दौर, जबलपुर समेत 8 संभाग में बारिश का अलर्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article