विराट कोहली का ग्लव्स वाला इशारा वायरल! रिटायरमेंट की अफवाहों पर गावस्कर का बड़ा बयान

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में विराट कोहली लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए, लेकिन इस बार चर्चा उनकी बल्लेबाज़ी से ज्यादा उनके एक इशारे की हो रही है। एडिलेड में आउट होने के बाद कोहली ने अपने ग्लव्स उठाकर दर्शकों की ओर हाथ हिलाया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। फैंस ने इस जेस्चर को उनके “संन्यास का संकेत” बताते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। कई लोगों ने लिखा कि शायद यह एडिलेड ओवल पर विराट की आखिरी पारी थी, वहीं कुछ ने इसे एक इमोशनल फेयरवेल मूव बताया। हालांकि, क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर ने इन सभी अफवाहों पर ब्रेक लगाते हुए कहा कि कोहली का ग्लव्स उठाना सिर्फ दर्शकों के प्रति सम्मान था, न कि रिटायरमेंट का कोई इशारा। गावस्कर ने कहा—“विराट कोहली के नाम 14,000 से ज्यादा रन हैं, 52 वनडे शतक और 32 टेस्ट शतक। ऐसे खिलाड़ी से कभी-कभी नाकामियां भी होंगी, लेकिन उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। हो सकता है सिडनी में वह एक बड़ी पारी खेलें।” विराट के इस छोटे से इशारे ने भले ही अफवाहों को हवा दे दी हो, लेकिन क्रिकेट फैंस अब भी उम्मीद कर रहे हैं कि “किंग कोहली” जल्द ही एक शानदार वापसी करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article