Virat Kohli: शमी को ट्रोल करने वालों पर भड़के कप्तान, कही यह बात..

Virat Kohli: शमी को ट्रोल करने वालों पर भड़के कप्तान, कही यह बात... Virat Kohli: The captain got angry on those who trolled Shami, said this thing ..

Virat Kohli: शमी को ट्रोल करने वालों पर भड़के कप्तान, कही यह बात..

दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में मिली हार के बाद धर्म को लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें ‘ रीढहीन लोगों का समूह’ करार दिया । पाकिस्तान से दस विकेट से मिली हार के बाद शमी आलोचकों के निशाने पर थे हालांकि कोहली ने मैच के बाद कहा था कि पाकिस्तान ने भारतीय टीम से बेहतर प्रदर्शन किया । कोहली ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैदान पर हमारे खेलने की एक अच्छी वजह है ।

सोशल मीडिया पर लिखने वाले वे रीढहीन लोग नहीं जिनमें किसी व्यक्ति से आमने सामने बात करने का साहस नहीं है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह इंसानियत का सबसे निचला स्तर है । किसी पर धर्म के आधार पर हमला करने से ज्यादा निराशाजनक कुछ नहीं हो सकता ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ कभी धर्म के आधार पर पक्षपात के बारे में नहीं सोचा । धर्म बहुत पवित्र चीज है । हमारे भाईचारे और दोस्ती को हिलाया नहीं जा सकता और इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता । जो लोग हमें समझते हैं, मैं उन्हें श्रेय देता हूं ।’’

भारत की हार के बाद शमी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सैकड़ों संदेश थे जिनमें लिखा गया था कि वह गद्दार है और उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर देना चाहिये । उनके प्रशंसकों और हर क्षेत्र की जानी मानी हस्तियों ने हालांकि उनका समर्थन किया । भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हर किसी को किसी स्थिति के बारे में अपनी राय रखने का हक है, लेकिन मैंने व्यक्तिगत रूप से कभी भी किसी के धर्म को लेकर भेदभाव करने के बारे में नहीं सोचा है।’’कोहली ने कहा कि वह ऐसे हताश लोगों पर समय बर्बाद नहीं करना चाहते, जो इस तथ्य को नजरअंदाज करते हैं कि शमी ने देश के लिए शानदार योगदान दिये हैं।उन्होंने कहा, ‘‘ मोहम्मद शमी ने पिछले कुछ वर्षों में भारत को कई मैच जिताये हैं और जब टेस्ट मैचों में प्रभाव डालने की बात आती है तो वह जसप्रीत बुमराह के साथ हमारे शीर्ष गेंदबाज रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर लोग इसे नजरअंदाज कर सकते हैं तो मैं ईमानदारी से उन लोगों को तवज्जो देने के लिए अपने जीवन का एक मिनट भी बर्बाद नहीं करना चाहता हू। मैं ही नहीं, शमी और टीम में कोई और भी ऐसा नहीं करेगा।’’कोहली ने ऐसे लोगों को याद दिलाया कि टीम के सदस्यों के बीच आपसी संबंध इतना मजबूत है कि इस तरह की बकवास का उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके साथ पूरी तरह से खड़े हैं। हम उनका 200 प्रतिशत समर्थन कर रहे हैं। और जिन लोगों ने यह हमला किया है वे चाहें तो और अधिक ताकत से ऐसा कर सकते है। हमारा भाईचारा, टीम के भीतर हमारी दोस्ती को कोई भी प्रभावित नहीं कर सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘  मैं आपको टीम के कप्तान के तौर पर आश्वासन (गारंटी) दे सकता हूं कि हमने एक ऐसी संस्कृति का निर्माण किया है जहां ये चीजें बिलकुल भी प्रभावत नहीं करती .0001 प्रतिशत भी नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बाहर के लोगों की प्रतिक्रिया का हमारे समूह के लिए कोई महत्व नहीं है और हमने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया, ना ही कभी देंगे।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article