Virat Kohli Ind vs Aus: विराट कोहली की फिटनेस पर किसी को संदेह नहीं होता है। अपने बल्लेबाजी से लेकर तगड़ी फिल्डिंग के लिए जाने जो जाते है। यही वजह है कि वो टी-20 विश्व कप में भारत के लिए बेहद अहम खिलाड़ी है। पाकिस्तान संग मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने सोमवार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेला। जहां भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 6 रन से हरा दिया। लेकिन मैच कोहली की वजह से भी यागदार बन गया। मैच के सबसे अहम मोड़ कोहली के शानदार कैच ने मैच को ऑस्ट्रेलिया के हाथों से छीन लिया।
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करने आए कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। विराट 13 गेंदों पर एक चौका और छक्का लगाकर सिर्फ 19 रन पर आउट हो गए। लेकिन अपनी फिल्डिंग से विराट ने सभी का दिल जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 4 गेंदो पर 7 रन चाहिए थे और गेंदबाजी कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी। शमी ने जैसे ही गेंद फेंकी, बल्लबाज पैट कमिंस ने शॉट मारा, जिसे देख लगा कि शायद गेंद बाउंड्री के बाहर चली जाएगी। लेकिन विराट कोहली ने उछलते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया। अगर विराट ने कैच छोड़ दिया होता तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।
बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और सूर्यकुमार के अर्धशतक के दम पर 186 रन बनाए थे लेकिन जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 रन ही बना पाई। भारत के लिए आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए शमी ने तीन विकेट लिए वहीं भुवी ने दो विकेट अपने नाम किए है। जिस वजह से भारत ने यह अभ्यास मुकाबला 6 रन से अपनेनाम कर लिया।