Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को अपना बर्थ डे मनाया। उन्होंने टी 20 विश्व कप में जिम्बाब्वे से मुकाबले से पहले मेलबर्न में मौजूद भारतीय मीडियाकर्मियों के साथ अपने जन्मदिन मनाया। इस दौरान कोहली ने उम्मीद जताई कि टीम इंडिया टूर्नामेंट जीतेगी ताकि इससे बड़ा केक कटे। मीडियाकर्मी विराट के लिए केक लाए और वह इस कदम से बहुत खुश हुए। पत्रकारों से घिरे रहने के बाद उन्होंने केक काटा।
अगले हफ्ते एक बड़ा केक काटने (टी 20 विश्व कप जीतने के बाद) के बारे में पूछे जाने पर, विराट कोहली ने चुटकी लेते हुआ कहा कि, “उम्मीद है कि हाँ।” गौरतलब है कि टीम इंडिया 6 नवंबर को मेलबर्न में अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में जिम्बाब्वे से भिड़ेगी। जिम्बाब्वे पर जीत के साथ ही सेमीफाइनल का टिकट भारत को मिल जाएगा।
विराट का इंटरनेशनल करियर
बता दें कि विराट ने 102 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 173 पारियों में 49.53 की औसत से 8,074 रन बनाए हैं। उन्होंने प्रारूप में 27 शतक और 28 अर्द्धशतक बनाए हैं। इसके साथ उन्होंने भारत के लिए 262 एकदिवसीय मैचों में 57.68 की औसत से 12,344 रन बनाए हैं, इस प्रारूप में उनके बल्ले से 43 टन और 64 अर्द्धशतक निकले हैं। वहीं खेले 113 टी20 में 53.13 की औसत से विराट ने 3,932 रन बनाए हैं। विराट ने सबसे छोटे प्रारूप में 36 अर्द्धशतकों में एक शतक बनाया है। विराट उस टीम इंडिया का हिस्सा थे जिसने 2011 में 50 ओवर का क्रिकेट विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।