Virat kohli: विराट कोहली को क्रिकेट से कितना लगाव है ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप उनका रिकॉर्ड देख सकते है। मैच में अच्छी बल्लेबाजी प्रत्येक क्रिकेटर करना चाहता है, जिसके लिए वो घंटो नेट्स पर बल्लेबाजी प्रैक्टिस करता है। लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान विराट अपने गेम को लेकर कुछ ज्यादा ही सीरियस है। दरअसल, वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में गई टीम इंडिया के पूर्व कप्तान लगातार नेट्स में बल्लेबाजी प्रैक्टिस किए जा रहे थे। तभी टीम के कोच ने उनसे आराम करने को कहा तो उन्होंने यह कहकर प्रैक्टिस जारी रखी कि अहुड्डा आ जाएगा तो मैं चला जाउंगा। वीडियो सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, हुआ यूं कि पूर्व कप्तान लगातार नेट्स में प्रैक्टिस करते जा रहे है इसी बीच भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ में से कोई उनसे उनके प्रैक्टिस टाइम के खत्म होने का बात कह रहा है, जिसके जवाब में वो कहते हैं कि हुड्डा आ जाएगा तो मैं चला जाउंगा। प्रैक्टिस सेशन का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। देखें वीडियो…
Another video of Kohli practicing at the WACA. What makes him so great is he just alters one of two aspects to improve his game. #Kohli #T20WorldCup #CricketTwitter pic.twitter.com/V45oWCpBiT
— Gav Joshi (@Gampa_cricket) October 13, 2022
बता दें कि 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ने से पहले टीम इंडिया 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और फिर 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम की यह आखिरी तैयारी होगा। यही वजह है रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार नेट्स में पसीना बहा रहे है।अभ्यास मैचों के लिए भारतीय टीम ब्रिसबेन पहुंच चुकी है।