Virat Kohli: टी-20 विश्व 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट के 83 रन की पारी की बदौलत भारत ने मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया और टूर्नामेंट के अहम दो प्वाइंट हासिल किए। वहीं विराट ने अपनी शानदार पारी के बाद एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी और वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रवीड को इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अब कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में छठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है।
छठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
बता दें कि अब विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में छठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। विराट कोहली ने भारत के लिए खेले 528 मैचों में 54 की औसत से 24,212 रन बनाएं। इस दौरान कोहली ने 71 शतकों के साथ 126 अर्धशतक भी जड़े है। जिसमें उनका टॉप स्कोर 254* रन है।
वहीं दूसरी तरफ राहुल द्रवीड अब सातवें स्थान पर घिसक गए है। द्रवीड ने भारत के लिए खेले कुल 509 पारियों में 45 की औसत से 24,208 रन बनाए है। जिसमें उनके बल्ले से 48 शतक और 146 अर्धशतक निकले। वहीं द्रवीड का उच्चतम स्कोर 270 रहा है।
सचिन के सबसे ज्यादा रन
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (34,357) के नाम है। वहीं उनके बाद श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा (28,016), ऑस्ट्रेलियाई महान रिकी पोंटिंग (27,483), श्रीलंका के बल्लेबाज महेला जयवर्धने (25,957) और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस (25,534) है।