Virat Kohli: वनडे में पिछले 3 सालों से कमाल नहीं दिखा रहे कोहली के बल्ले नेआखिरकार फॉर्म वापस पा ही लिया है। भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में तीसरे वनडे में कोहली ने शानदार शतक जड़ा। जो उनके करियर का 72 वां शतक था। इसी के साथ उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वासे सचिन के 100 शतक के और करीब पहुंच गए है।
बता दें कि विराट कोहली ने अगस्त 2019 के बाद अपना पहला एकदिवसीय शतक लगाया, जो 50 ओवर के प्रारूप में उनका 44वां शतक था। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शतकों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया, जिनके पास 71 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टन थे, जो कुल 72 के साथ खेल में दूसरे सबसे बड़े शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। वह महान हमवतन सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों और 29 शतकों के आंकड़े की बराबरी करने से 28 और दूर हैं।
वहीं बताते चलें कि स्टार बल्लेबाज ने बांग्लादेश में अपने 1000 एकदिवसीय रन भी पूरे किए। इस देश में 19 मैचों में उन्होंने 73.13 की औसत से 1,097 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं और 183 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। यह चौथा देश है जहां उसने वनडे में एक हजार से अधिक रन बनाए हैं। अन्य देशों में भारत (5,020 रन), इंग्लैंड (1,349 रन), ऑस्ट्रेलिया (1,327 रन) शामिल हैं।
तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने ईशान किशन के दोहरा शतक(210) और कोहली के 113 की बदौलत 409 रन बोर्ड पर टांग दिए। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम 183 रन पर ही ढेर हो गई। मैच को भारत ने 227 रन से अपनी तीसरी सबसे बड़ी हासिल कर ली। हालांकि भारतीय टीम को सीरीज 1-2 से गवांनी पड़ी।