Viral: हॉस्टल में रह रहा लड़का पहुंचा बिन बुलाए शादी में, दूल्हे से मांगी परमिशन, देखें वीडियो

Viral: हॉस्टल में रह रहा लड़का पहुंचा बिन बुलाए शादी में, दूल्हे से मांगी परमिशन, देखें वीडियो

Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। वहीं इस बार एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है जो बिन बुलाए शादी में पहुंच जाता है और फिर दूल्हे के साथ एक सेल्फी वीडियो भी बनाता है। वीडियो को दौरान वह दूल्हे से सारी सच्चाई बताता  और खाने की परमिशन मांगता है।

मांगी खाने की परमिशन

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले तो वह एक लड़का दूल्हे के पास आकर बैठ गया और फिर उसने कहा, 'आपकी शादी में हम आए हैं और हमको पता नहीं है कि आपका नाम क्या है और घर कहां हैं। हम हॉस्टल में रहते हैं, हमको भूख लगी थी तो हम आ गए खाना खाने। क्या आपको कोई दिक्कत?' वहीं उसके बाद दूल्हे ने भी बड़े प्यार से कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। इसके बाद लड़के ने ऑन कैमरे में स्वीकार किया कि मैं जब जा रहा था तो देखा कि खाना-पीना चल रहा था तो घुसकर खा लिया। हॉस्टल में बनाए नहीं थे खाना। इसलिए हमने सोचा कि आपको बोल दे।

जिसके बाद दूल्हे को बधाई देते हुए लड़के ने कहा, 'शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं आपको। बस यही बोलना था।' यह सुनकर दूल्हे के चेहरे पर चौड़ी सी मुस्कान थी और बोला- हॉस्टल के बच्चा लोगों के लिए लेते जाना। बता दें कि वीडियो को लोग एक मिसाल के तौर पर ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर कोई स्टूडेंट या हॉस्टल का छात्र शादी में खाने के लिए आया तो उसके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए।

वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए आईएएस अधिकारी अविनाश शरण (@AwanishSharan) ने लिखा, 'भगवान आपको आशीर्वाद दे।' देखें वीडियो...ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article