VIRAL: गृह मंत्री अमित शाह का जय शाह को डांटने का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा- बाप तो बाप होता है

VIRAL: गृह मंत्री अमित शाह का जय शाह को डांटने का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा- बाप तो बाप होता है

VIRAL: सोशल मीडिया पर पर हर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, जिसे देख लोग खूब मजे लेते है और अपनी प्रतिक्रिया देते है। अब हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कोई और नहीं बल्कि हमारे गृह मंत्री अमित शाह जी है। गृह मंत्री मंदिर में पूजा कर रहे थे और उनके साथ उनके बेटे और बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह भी मौजूद थे। जय शाह का ध्यान कही और भटकता है और पिता अमित शाह से रहा नहीं जाता और वो जय शाह को डांट देते है। सोशल मीडिया पर उनका क्लिप खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, जब मंदिर में जब पूजा चल रही थी, तब अमित शाह हाथ जोड़ प्रार्थना कर रहे थे। उस दौरान इनके बेटे और बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह का ध्यान कही और ही था। फिर क्या था, अमित शाह ने जय शाह को डांटने वाले अंदाज में कह डाला कि 'आमा ध्यान दो' मतलब 'इसमें ध्यान दो'। बता दें कि यह वीडियो बड़ी तेजी वायरल हो रहा है। देखें वीडियो...

https://twitter.com/rose_k01/status/1575442315564711941?s=20&t=WR4mQWmCXhKgogUHACea4w

एक ट्विटर यूजर ने लिखा- बाप तो बाप होता है। तो वहीं एक दूसरे ने लिखा- लगता है बाप बेटे की नहीं बनती। एक अन्य यूजर ने लिखा- हे भगवान.. अमितभाई किसी भी अन्य गुजराती पिता की तरह ही हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article